Viral Video: डीएसपी संतोष पटेल ने 14 साल बाद सब्जी वाले को देखते ही लगा लिया गले, वायरल हुआ वीडियो
मध्य प्रदेश के एक पुलिस अधिकारी की मुलाकात एक सब्जी विक्रेता से हुई जिसने कॉलेज के दिनों में उसकी मदद की थी। वीडियो में देख सकते हैं डीएसपी संतोष पटेल ने सब्जीवाले से उसका नाम पूछा और उसने अपना नाम सलमान बताया। इतना सुनते ही डीएसपी संतोष पटेल गाड़ी से उतरकर सलमान को अपने गले से लगा लेते हैं। डीएसपी संतोष पटेल इस समय ग्वालियर में तैनात हैं।
जागरण डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यूं तो न जाने कितने ही वाकये होते होंगे लेकिन इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि डीएसपी साहब की गाड़ी भोपाल में एक सब्जी की दुकान पर रुकती है और गाड़ी में बैठे डीएसपी साहब दुकानदार को बुलाते हैं। पुलिसवाले को देखकर सब्जीवाला डर जाता है वह घबराता हुआ पुलिसवाले के पास पहुंचता है और तभी सब्जीवाला पहचान लेता है कि एक समय उसके यहां से फ्री सब्जी ले जाने वाला पढ़ने वाला लड़का आज एक डीएसपी बन गया है।
डीएसपी ने सलमान को अपने गले से लगा लिया
इस प्यारी सी घटना का वीडियो मध्य प्रदेश के डीएसपी संतोष पटेल ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया। वीडियो में देख सकते हैं डीएसपी संतोष पटेल ने सब्जीवाले से उसका नाम पूछा और उसने अपना नाम सलमान बताया। इतना सुनते ही डीएसपी संतोष पटेल गाड़ी से उतरकर सलमान को अपने गले से लगा लेते हैं। डीएसपी संतोष पटेल इस समय ग्वालियर में तैनात हैं।चौदह साल पहले खाने के लिए नहीं होते थे पैसे- डीएसपी पटेल
वीडियो के मुताबिक, चौदह साल पहले, भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान संतोष पटेल को एक कठिन वित्तीय स्थिति का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उन्हें अक्सर भोजन का खर्च उठाने के लिए संघर्ष करना पड़ता था। उस कठिन समय के दौरान, स्थानीय सब्जी विक्रेता सलमान ही थे, जिन्होंने पटेल को मुफ्त में सब्जियां देकर उनकी मदद की। क्योंकि उन दिनों बाहर खाने के भी पैसे नहीं होते थे तभी सलमान उन्हें एक बैंगन और एक टमाटर देते थे जिसका बाद उनको खाना मिलता था। पटेल की कहानी सुन और उनका सलमान को अभी भी याद रखना लोगों को भावुक कर रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।डीएसपी पटेल ने कही ये बात
वीडियो में डीएसपी पटेल कहते हैं कि मैं सलमान खान से तब मिला जब मैं भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। वह मेरी स्थिति को समझते थे और मुझे मुफ्त में सब्जियां देते थे। 14 साल बाद अचानक मिलने पर तो हम दोनों को बहुत खुशी हुई। बुरे वक्त में जो आपका साथ दे उसे भूल जाना किसी पाप से कम नहीं है। एक व्यक्ति को कृतघ्न नहीं होना चाहिए।सलमान ख़ान से भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के समय मुलाक़ात हुई थी। ये हमारी भावनाओं को समझकर फ्री में सब्ज़ी दे दिया करते थे।14 साल बाद जब अचानक मिले तो दोनों बहुत खुश हुए।बुरे समय में साथ निभाने वाले को भूल जाना किसी पाप से कम नहीं।बंदे में एक दोष न हो, बंदा ऐहसान फ़रामोश न हो pic.twitter.com/FMTdOW5cBH
— Santosh Patel DSP (@Santoshpateldsp) November 10, 2024