Move to Jagran APP

PM Janman Yojana: मध्य प्रदेश में बना देश का पहला जन-मन आवास, 29 दिनों में बनकर हुआ तैयार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 जनवरी को जन मन योजना के तहत एक लाख से अधिक आवास स्वीकृत कर हितग्राहियों को राशि जारी की थी। इसके बाद महज 29 दिनों में मप्र के शिवपुरी में भागचंद्र आदिवासी का जन-मन आवास बनकर तैयार हो गया। देश के 28 राज्य और सात केंद्र शासित प्रदेशों के 1.60 लाख स्वीकृत आवासों में बनकर तैयार होने वाला यह देश का पहला आवास है।

By Jagran News Edited By: Devshanker Chovdhary Updated: Fri, 16 Feb 2024 10:14 PM (IST)
Hero Image
महज 29 दिनों में मप्र के शिवपुरी में जन-मन आवास बनकर तैयार हुआ (फोटो- जागरण)
जेएनएन, शिवपुरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 जनवरी को जन मन योजना के तहत एक लाख से अधिक आवास स्वीकृत कर हितग्राहियों को राशि जारी की थी। इसके बाद महज 29 दिनों में मप्र के शिवपुरी में भागचंद्र आदिवासी का जन-मन आवास बनकर तैयार हो गया। देश के 28 राज्य और सात केंद्र शासित प्रदेशों के 1.60 लाख स्वीकृत आवासों में बनकर तैयार होने वाला यह देश का पहला आवास है।

शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि हर गरीब का अपना पक्का आवास हो। इस संकल्प की पूर्ति के लिए मध्य प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। भागचंद्र को पीएम जनमन आवास अंतर्गत कुल दो लाख 31 हजार 890 रुपये प्रदान किए गए थे। भागचंद्र ने बताया कि अधिकारियों से पता चला कि पूरे देश में मेरा पहला मकान बना है।

अधिकारियों ने की मॉनिटरिंग

शिवपुरी के सीईओ ने बताया कि भागचंद्र को 15 जनवरी को राशि जारी की गई थी। इसके बाद घर बनाने के लिए शासन के निर्देशानुसार समय पर नींव डालने, आवास साग्रमी कम दर पर क्रय करने से लेकर घर बनाने तक में पंचायत के इंजीनियर और अधिकारियों ने मदद की। मप्र के आवास योजना के डायरेक्टर केदार सिंह हर दिन फोटो मंगवाकर योजना मॉनिटरिंग करते थे। अधिकारियों ने नियमित मॉनिटरिंग की और इसके परिणाम स्वरूप 29 दिनों में आवास बनकर तैयार हुआ।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।