PM Janman Yojana: मध्य प्रदेश में बना देश का पहला जन-मन आवास, 29 दिनों में बनकर हुआ तैयार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 जनवरी को जन मन योजना के तहत एक लाख से अधिक आवास स्वीकृत कर हितग्राहियों को राशि जारी की थी। इसके बाद महज 29 दिनों में मप्र के शिवपुरी में भागचंद्र आदिवासी का जन-मन आवास बनकर तैयार हो गया। देश के 28 राज्य और सात केंद्र शासित प्रदेशों के 1.60 लाख स्वीकृत आवासों में बनकर तैयार होने वाला यह देश का पहला आवास है।
जेएनएन, शिवपुरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 जनवरी को जन मन योजना के तहत एक लाख से अधिक आवास स्वीकृत कर हितग्राहियों को राशि जारी की थी। इसके बाद महज 29 दिनों में मप्र के शिवपुरी में भागचंद्र आदिवासी का जन-मन आवास बनकर तैयार हो गया। देश के 28 राज्य और सात केंद्र शासित प्रदेशों के 1.60 लाख स्वीकृत आवासों में बनकर तैयार होने वाला यह देश का पहला आवास है।
शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि हर गरीब का अपना पक्का आवास हो। इस संकल्प की पूर्ति के लिए मध्य प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। भागचंद्र को पीएम जनमन आवास अंतर्गत कुल दो लाख 31 हजार 890 रुपये प्रदान किए गए थे। भागचंद्र ने बताया कि अधिकारियों से पता चला कि पूरे देश में मेरा पहला मकान बना है।