Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bhopal Train Cancelled: यात्रा पर निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, भोपाल जयपुर एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनें निरस्त, कुछ का बदला रूट

Bhopal Train Cancelled उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के फुलेरा-डेगाना जंक्शन रेल खण्ड पर फुलेरा-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य प्री-नान नान इंटरलाकिंग कार्य व फुलेरा यार्ड रिमाडलिंग का काम किया जा रहा है। ट्रेन 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस 27 दिसंबर को तथा ट्रेन 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस 28 दिसंबर को एक-एक ट्रिप अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसी तरह कई ट्रेनें रद कर दी गई है।

By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma Updated: Tue, 26 Dec 2023 06:30 AM (IST)
Hero Image
भोपाल मंडल से प्रारंभ तथा गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया है।

जेएनएन, भोपाल। उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के फुलेरा-डेगाना जंक्शन रेल खण्ड पर फुलेरा-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य प्री-नान, नान इंटरलाकिंग कार्य व फुलेरा यार्ड रिमाडलिंग का काम किया जा रहा है। ऐसे में भोपाल मंडल से प्रारंभ तथा गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया है।

यह ट्रेन हैं निरस्त

ट्रेन 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 12 दिसंबर से 27 दिसंबर तक तथा ट्रेन 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 13 दिसंबर से 28 दिसंबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। - ट्रेन 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस 27 दिसंबर को तथा ट्रेन 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस 28 दिसंबर को एक-एक ट्रिप अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। आंशिक निरस्त होने वाली ट्रेनें - ट्रेन 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक (4-ट्रिप) जबलपुर-कोटा के मध्य चलेगी तथा कोटा-अजमेर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन 12182 अजमेर–जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक (4 ट्रिप) कोटा-जबलपुर के मध्य चलेगी तथा अजमेर-कोटा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

जयपुर एक्सप्रेस 25 दिसंबर को हैदराबाद-अजमेर के मध्य चलेगी

ट्रेन 12720 हैदराबाद–जयपुर एक्सप्रेस 25 दिसंबर को हैदराबाद-अजमेर के मध्य चलेगी तथा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन 12719 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस 27 दिसंबर को अजमेर-हैदराबाद के मध्य चलेगी तथा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। यह ट्रेन के मार्ग हुए परिवर्तित - ट्रेन 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 18,19,25 एवं 26 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-रींगस-सीकर-चुरू-डेगाना होते हुए गंतव्य को जाएगी।

इसी प्रकार ट्रेन 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 21 एवं 23 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया डेगाना-चुरू-सीकर-रींगस-जयपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी। - ट्रेन 22631 मदुरै-बीकानेर एक्सप्रेस 14 एवं 21 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-रींगस-सीकर-चुरू होते हुए गंतव्य को जाएगी। इसी प्रकार ट्रेन 22632 बीकानेर- मदुरै एक्सप्रेस 17 एवं 24 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया चुरू-सीकर-रींगस-जयपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।

बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस का बदला रूट

 ट्रेन 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 14,16,21 एवं 23 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-रींगस-सीकर-चुरू होते हुए गंतव्य को जाएगी। इसी प्रकार ट्रेन 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 17,19,24 एवं 26 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया चुरू-सीकर-रींगस-जयपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।

यह भी पढ़ें- MP News: एक्शन मोड में मोहन सरकार, मांस के बाद लाउडस्पीकर भी हुए बंद; DJ बजाने के लिए भी जल्द जारी होंगे नए नियम

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर