Jabalpur crime: दुकान पर मोबाइल भूली युवती, शाप कीपर ने किया गलत काम; निजी वीडियो किए वायरल
Jabalpur crime मध्य प्रदेश के जबलपुर में आनलाइन दुकान संचालक ने एक कामकाजी युवती के निजी वीडियो (Private Video) मोबाइल में ट्रांसफर कर उन्हें प्रसारित कर दिया। कैंट पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी दुकान संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
By Jagran NewsEdited By: Babita KashyapUpdated: Thu, 03 Nov 2022 09:08 AM (IST)
जबलपुर, जागरण आनलाइन डेस्क। आनलाइन दुकान संचालक ने कैंट थाना क्षेत्र निवासी एक कामकाजी युवती का निजी वीडियो प्रसारित कर दिया। एक दिन लड़की दुकान संचालक के पास अपना मोबाइल भूल गई थी। तब दुकान संचालक ने उसके मोबाइल से निजी वीडियो को अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिया था।
बाद में एक युवक को भेजकर इसे प्रसारित कर दिया। कैंट पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी दुकान संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित का मोबाइल भी जब्त कर लिया है।
दुकान पर मोबाइल भूल गई थी युवती
कैंट टीआई अरविंद चौबे से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय कामकाजी युवती के पास अगर कोई काम होता तो वह सदर गली नंबर पांच में आनंद राय की आनलाइन दुकान पर जाती थी। कुछ दिन पहले युवती आनंद राय की दुकान में अपना मोबाइल फोन भूल गई थी।दुकानदार ने लाक खोल निजी वीडियो किए ट्रांसफर
युवती के जाने के बाद आनंद ने उसके मोबाइल का लाक खोल दिया। इस दौरान उन्हें युवती के मोबाइल में उसका एक निजी वीडियो मिला। उस वीडियो को आनंद राय ने अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिया था। इसके बाद आनंद ने युवती का वीडियो एक युवक को भेज प्रसारित किया।जिस युवक को उसने वीडियो भेजा था, वह युवती का परिचित निकला। इसकी जानकारी उसने युवती को दी। इसकी जानकारी होने पर युवती कैंट थाने पहुंची और आनंद राय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।