इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद, दिन दहाड़े पंजाब नेशनल बैंक लूटी; आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
मध्य प्रदेश के इंदौर में दो बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में लूटपाट को अंजाम दिया। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। बैंक के अंदर घुसे एक बदमाश ने लूट की घटना को अंजाम दिया जबकि उसका साथी बाहर खड़े इंतजार करता रहा। लूट के बाद दोनों बाइक से फरार हुए हैं।
जेएनएन, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बदमाश बेखौफ हैं। यहां मंगलवार को बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक को निशाना बनाया। कैशियर को डरा-धमकाकर छह लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। घटना विजयनगर के स्कीम नंबर 54 स्थित बैंक पंजाब नेशनल बैंक की शाखा की है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बैंक के अंदर एक बदमाश दाखिल हुआ था। फायरिंग करने के बाद वह फरार हो गया।
यह भी पढ़ें: स्कूल के वॉशरूम में छात्रा के साथ दुष्कर्म, सीनियर छात्र ने उठाया फायदा; प्रिंसिपल ने दर्ज कराई शिकायत
दो बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
बैंक में लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने बताया कि घटना को दो बदमाशों ने अंजाम दिया है। एक बदमाश ने मास्क लगा रखा था। वहीं दूसरे ने रेनकोट पहन रखा था। एक बदमाश हथियार लेकर बैंक के अंदर दाखिल हुआ। जबकि दूसरा साथी बैंक के बाहर ही इंतजार करता रहा। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों एक बाइक से भाग निकले। पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है। दोनों ने बैंक से करीब छह लाख रुपये लूटे हैं।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।