Move to Jagran APP

Indore Lok Sabha Seat: इंदौर में वोटिंग होगी या नहीं? भाजपा नेता नाम वापसी के प्रयास में जुटे

Indore Lok Sabha Seat गुजरात के सूरत जैसा खेला इंदौर में भी हो सकता है। दरअसल सोमवार को अक्षय कांति बम ने विधायक रमेश मेंदोला के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन वापस ले लिया जिसके बाद भाजपा के सामने मुख्य चुनौती खत्म हो गई। कांति द्वारा नामांकन वापस लिए जाने के बाद कुछ निर्दलीय और अन्य उम्मीदवार भी कलेक्टर कार्यालय पहुंचना शुरू हो गए हैं।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Mon, 29 Apr 2024 04:09 PM (IST)
Hero Image
Indore Lok Sabha Seat: भाजपा नेता नाम वापसी के प्रयास में जुटे
ऑनलाइन डेस्क, इंदौर। Indore Lok Sabha Seat: गुजरात के सूरत जैसा खेला इंदौर में भी हो सकता है। दरअसल, सोमवार को अक्षय कांति बम ने विधायक रमेश मेंदोला के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके बाद भाजपा के सामने मुख्य चुनौती खत्म हो गई।

कांति द्वारा नामांकन वापस लिए जाने के बाद कुछ निर्दलीय और अन्य उम्मीदवार भी कलेक्टर कार्यालय पहुंचना शुरू हो गए हैं और अपने-अपने नामांकन वापस लेने में जुट गए हैं। हालांकि फिलहाल सभी विरोधी उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए हैं या नहीं अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है।

भाजपा नेता नाम वापसी के प्रयास में जुटे

कांग्रेस की चुनौती खत्म होने के बाद लोकसभा चुनाव निर्विरोध जीतने के लिए भाजपा के तमाम नेता एक्टिव हो गए हैं। विधायक रमेश मेंदाला ने सभी प्रमुख निगम के एमआईसी सदस्यों को इस काम में जुटा दिया और मनीष मामा, राजेंद्र राठौर सहित कई नेता नाम वापसी के कार्य में जुट गए हैं।

यह भी पढ़ें- VIDEO: बालकनी के प्लास्टिक शीट पर लटका हुआ था बच्चा, लोगों ने अनोखे तरीके से मासूम की बचाई जान

यह भी पढ़ें- Prajwal Revanna Case: जेडीएस विधायक ने की प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से निष्कासित करने की मांग, अश्लील वीडियो से जुड़ा है मामला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।