MP News: इंदौर में लव जिहाद, फैजान ने शादी का झांसा देकर बनाए संबंध; मतांतरण नहीं करने पर दी हत्या की धमकी
मध्य प्रदेश के इंदौर में लव जिहाद का मामला सामने आया है। बताया जा रहा कि आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए। फिलहाल पुलिस ने दुष्कर्म और एमपी धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
By Jagran NewsEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sat, 20 May 2023 10:05 AM (IST)
इंदौर, ऑनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश के इंदौर में लव जिहाद का मामला सामने आया है। बताया जा रहा कि आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए। यहीं नहीं आरोपी ने उस पर मतांतरण के लिए दबाव बनाया। हालांकि, जब पीड़िता ने उसकी बात नहीं मानी तो आरोपी ने उसकी पिटाई भी की।
कोचिंग में हुई थी पीड़िता की मुलाकात
मामला इंदौर के खजराना पुलिस थाने का है। पीड़िता का आरोप है कि मोहम्मद फैजान खान नाम के युवक की उससे चार साल पहले मुलाकात हुई थी। पीड़िता ने बताया कि कोचिंग के दौरान दोनों में जान-पहचान बढ़ी। इसके बाद उसने बहला-फुसलाकर युवती को घर बदलने के लिए मजबूर कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि जब वे अकेले रह रही थी तो फैजान ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए।
भाई और मां की हत्या की धमकी दी
युवती ने कहा कि इसके बाद आरोपी युवक उस पर लगातार इस्लाम धर्म स्वीकारने के लिए दबाव बनाने लगा। हालांकि, जब युवती ने इस बात का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई। युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी ने मतांतरण नहीं करने पर उसके भाई और मां की हत्या करने की भी धमकी दी।पुलिस ने फैजान के खिलाफ दर्ज किया केस
इसते बाद पीड़िता ने आरोपी फैजान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म और एमपी धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।