Move to Jagran APP

Madhya Pradesh: रीवा में 60 फीट गहरे बोरवेल में अटकी छह साल के मासूम की जान, तेजी से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में छह साल का एक मासूम खुले बोरवेल में गिर गया। जिसके तत्काल बाद आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। यह घटना शुक्रवार को उस वक्त हुई जब छह साल का मासूम मयंक खेलते समय अचानक 60 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।

By Jagran News Edited By: Anurag GuptaUpdated: Fri, 12 Apr 2024 07:18 PM (IST)
Hero Image
खुले बोरवेल में गिरा छह साल का मासूम (फाइल फोटो)

जेएनएन, भोपाल। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में छह साल का एक मासूम खुले बोरवेल में गिर गया। जिसके तत्काल बाद आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। यह घटना शुक्रवार को उस वक्त हुई जब छह साल का मासूम मयंक खेलते समय अचानक 60 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।

रेस्क्यू ऑपरेशन

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह मामला रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मनिका गांव का बताया जा रहा है। मौके पर प्रशासनिक अमला मौजूद है और स्थानीय स्तर पर मौजूद संसाधनों का इस्तेमाल कर मासूम को रेस्क्यू करने की कोशिशें हो रही हैं। साथ ही एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई है।

यह भी पढ़ें: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दो शावकों की मौत, बड़े बाघ के हमले में मारे जाने की कही जा रही बात

यह भी पढ़ें: अपने बीमार दादा के लिए युवक बना थ्री इडियट्स का रैंचो, बाइक पर बैठा इमरजेंसी वार्ड में लाया पोता

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।