MP News: कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, तेज तर्रार IPS में होती है गिनती
कैलाश मकवाना मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं। गृह मंत्रालय द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। कैलाश मकवाना 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। वरिष्ठता क्रम में पांचवें क्रम पर हैं। अभी मप्र पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन में चेयरमैन हैं। इसके पहले लोकायुक्त में स्पेशल डीजी रहे। यहां से छह माह में उन्हें हटाकर कॉर्पोरेशन भेज दिया गया था। रिटायरमेंट 31 दिसंबर 2025 में है।
ऑनलाइन डेस्क, भोपाल। कैलाश मकवाना मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं। गृह मंत्रालय द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। कैलाश मकवाना 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। वरिष्ठता क्रम में पांचवें क्रम पर हैं। अभी मप्र पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन में चेयरमैन हैं। इसके पहले लोकायुक्त में स्पेशल डीजी रहे। यहां से छह माह में उन्हें हटाकर कॉर्पोरेशन भेज दिया गया था। रिटायरमेंट 31 दिसंबर 2025 में है।
मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं कैलाश मकवाना
कैलाश मकवाना की गिनती तेज तर्रार आईपीएस में होती है। कैलाश मकवाना मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और काफी पढ़े लिखे अधिकारी हैं। ips.gov.in पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कैलाश मकवाना ने बीई किया है। इसके अलावा एमटेक की भी पढ़ाई की है।
सुधीर सक्सेना का कार्यकाल 30 नवंबर को पूरा हो रहा है
कैलाश मकवाना के एक्स प्रोफाइल पर उन्होंने खुद को आईआईटी से एमटेक बताया है। वहीं, वर्तमान में डीजीपी सुधीर सक्सेना का कार्यकाल 30 नवंबर को पूरा हो रहा है तो उनकी जगह भरने के लिए नए चेहरे की तलाश थी। हालांकि कई नाम भेजे गए थे लेकिन कैलाश मकवाना के नाम पर मुहर लगी।इस मामले में बटोरीं थी सुर्खियां
2022 में, मकवाना को विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने एक आईएएस और एक आईएफएस अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दर्ज करने के लिए सुर्खियां बटोरीं। महाकाल लोक कॉरिडोर की शुरुआत के बाद, उन्हें एमपी पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष के रूप में काम करने के लिए स्थानांतरित कर दिया गया था वह फिलहाल वहीं काम कर रहे हैं।
बार-बार हुए ट्रांसफर
कैलाश मकवाना का करियर तबादलों से भरा रहा है और साढ़े तीन साल में उन्हें सात बार ट्रांसफर झेलना पड़ा। कमल नाथ के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान, उन्हें एक ही वर्ष में तीन तबादलों का सामना करना पड़ा। इन चुनौतियों के बावजूद, मकवाना ने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया और आज उसी का फल है कि उनको मध्य प्रदेश का डीजीपी बनाया गया है।DGP पिता के रिटायरमेंट पर बेटी देगी सलामी
इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब डीजीपी पिता को रिटायर होने पर उनकी विदाई सलामी की जिम्मेदारी उनकी डीसीपी बेटी को दी गई है। दरअसल 32 महीने के कार्यकाल के बाद मध्य प्रदेश पुलिस के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना रिटायर हो जाएंगे,30 नवंबर को उनका आखिरी कार्य दिवस होगा और उनकी विदाई परेड का आयोजन मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया है। डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना की विदाई परेड की जिम्मेदारी बेटी सोनाक्षी सक्सेना को दी गई, जो 2020 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।