Diwali 2022: सोनपापड़ी को पछाड़ काजू कतली ने मारी बाजी, इंदौर में दीपावली पर 3 करोड़ की मिठाई की बिक्री
इंदौर में मिठाइयों की खरीदारी जोर शोर से हो रही है। इंदौर से महाराष्ट्र और गुजरात की कंपनियों से लेकर दुबई-सिंगापुर और लंदन तक डिलीवर की जा चुकी हैं। दिवाली के तीन दिनों में कम से कम 50 टन मिठाई की बिक्री होगी।
By Jagran NewsEdited By: Babita KashyapUpdated: Fri, 21 Oct 2022 08:21 AM (IST)
इंदौर, जागरण आनलाइन डेस्क। Diwali 2022: दिवाली के उल्लास पर मुंह मीठा करने की परंपरा में सोन पापड़ी (Soan Papdi) को पछाड़ काजू कतली (Kaju Katli) ने बाजी मार ली है। काजू कतली सबसे पसंदीदा मिठाई बन गई है। दीप पर्व के उल्लास के बीच शहर में मिठाइयों की खरीदारी जोर- शोर से हो रही है।
दुबई-सिंगापुर और लंदन तक मिठाई की डिलीवरी
दिवाली पर शहर में करीब तीन करोड़ की मिठाइयों की बिक्री होने का अनुमान है। इंदौर की विशेष मिठाइयां एडवांस बुकिंग के जरिए महाराष्ट्र और गुजरात की कंपनियों से लेकर दुबई-सिंगापुर और लंदन तक डिलीवर की जा चुकी हैं।
तीन दिन में 50 टन मिठाई की बिक्री का अनुमान
इंदौर की दुकानों से दिवाली के तीन दिनों में कम से कम 50 टन मिठाई की बिक्री होगी। एमपी स्वीट्स नमकीन प्रोड्यूसर ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव और ओम नमकीन के निदेशक अनुराग बोथरा के मुताबिक ड्राई फ्रूट्स मिठाई सूची में सबसे ऊपर है। इनमें भी काजू कतली बिक्री के मामले में अव्वल है। सोन पापड़ी को पहले सबसे ज्यादा बिकने वाली मिठाई माना जाता था।मीठे के साथ नमकीन की भी बढ़ी खपत
इंदौर में दूध और मावे से बनी मिठाइयां 400 से 600 रुपये प्रति किलो की दर से मिल रही हैं। जबकि सूखे मेवे की मिठाई 700 रुपये से लेकर 1400 रुपये तक है। स्वीट-स्नैक्स सेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक दिवाली पर 50 टन मिठाइयां बिकती हैं।
यहां तक कि औसतन 600 रुपए के भाव पर भी इंदौर में 3 करोड़ रुपए की मिठाई बिकेगी। जबकि दिवाली पर 75 से 80 टन नमकीन की खपत होती है। नमकीन की बिक्री का आंकड़ा करीब 1.5 करोड़ रुपये तक पहुंच जाता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।