Katni: चाय-नाश्ते की दुकान में लगातार दो सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, दुकान संचालक समेत दो लोग झुलसे; अस्पताल में भर्ती
शुक्रवार की शाम को बड़वारा थाना क्षेत्र के विलायत कला ग्राम में गांव के ही मनोज यादव की चाय नाश्ते की दुकान में सिलेंडर फटने से आग लग गई और दुकान के अंदर रखे सिलेंडर भी फटना शुरू हो गए। बताया जाता है कि दुकान के ही कमरे में तीन और सिलेंडर रखे हुए थे। हालांकि इसके तुरंत बाद चालाकी दिखाते हुए एक बड़े हादसे को रोक लिया गया।
ऑनलाइन डेस्क, कटनी। बड़वारा थाना के विलायतकला गांव में शुक्रवार की शाम एक चाय नाश्ते की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक साथ दो सिलेंडर फट गए और आग की लपटें दूर तक दिखाई देने लगी।
दुकान मालिक और उसका भाई झुलसा
एक के बाद एक दो सिलेंडर फटे और उसमें दुकान संचालक सहित उसका भाई झुलस गया, जबकि नजदीक खड़े तीन लोगों को भी चोटें आई हैं। फिलहाल, सभी घायलों को इलाज के लिए बड़वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया और दुकान संचालक व उसके भाई को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
एक के बाद एक फटे दो सिलेंडर
मिली जानकारी के मुताबिक, जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को बड़वारा थाना क्षेत्र के विलायत कला ग्राम में गांव के ही मनोज यादव की चाय नाश्ते की दुकान में सिलेंडर फटने से आग लग गई और दुकान के अंदर रखे सिलेंडर भी फटना शुरू हो गए।बताया जाता है कि दुकान के ही कमरे में तीन और सिलेंडर रखे हुए थे। हालांकि, ग्रामीणों की तेजी और तत्परता से उन तीनों सिलेंडरों को बाहर निकाला गया और आग पर काबू पा लिया गया। माना जा रहा है कि इससे एक बड़ा हादसा टल गया।
हादसे के बाद आसपास में चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को फोन किया। घटना की जानकारी लगने पर बड़वारा पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। फिलहाल, सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: अदन की खाड़ी में मर्चेंट शिप पर हमले के बाद एक्शन में भारतीय नौसेना, आईएनएस विशाखापट्टनम को किया गया तैनात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।