रामकथा के दौरान कुमार विश्वास बोले- वामपंथी कुपढ़ और RSS अनपढ़, समग्र हिंदू समाज ने खोला मोर्चा
Kumar Vishwas Ram Katha विक्रमोत्सव-2023 में रामकथा कहने आए कवि कुमार विश्वार की टिप्पणी पर बवाल खड़ा हो गया। दरअसल मंगलवार रात को कथा के दौरान कुमार विश्वास ने वामपंथियों को कुपढ़ और RSS से जुड़े लोगों को अनपढ़ कह दिया।
By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Wed, 22 Feb 2023 04:40 PM (IST)
उज्जैन (मध्य प्रदेश)। Kumar Vishwas Ram Katha: विक्रमोत्सव-2023 में रामकथा कहने आए कवि कुमार विश्वार की टिप्पणी पर बवाल खड़ा हो गया। दरअसल मंगलवार रात को कथा के दौरान कुमार विश्वास ने वामपंथियों को कुपढ़ और RSS से जुड़े लोगों को अनपढ़ कह दिया। इस दौरान खास बात यह थी कि कथा के दौरान प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल सहित संघ से जुड़े कुछ लोग भी मौजूद थे।
वहीं, बुधवार को इस टिप्पणी से जुड़ा वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद बवाल शुरू हो गया। समग्र हिंदू समाज ने प्रेस नोट जारी कर कुमार विश्वास से माफी मांगने को कहा।वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसौदिया ने कहा कि कथा वाचकों को कथा कहनी चाहिए, प्रमाण पत्र नहीं बांटने चाहिए। कथा से पहले भाजपा नेताओं ने ही कुमार विश्वार का स्वागत किया था। इनमें प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल आदि शामिल थे।
इस मामले को लेकर कुमार विश्वास ने सफाई देते हुए एक वीडियो जारी की है। इस वीडियो में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैंने रामकथा में जिस बालक का जिक्र किया वो मेरे कार्यालय में रहन वाला एक बालक के बारे में है जो आरएसएस से जुड़ा हुआ है। वो पढ़ता कम है। बोलता ज्यादा है।इसलिए मैंने उससे कहा कि तुम अनपढ़ हो और वामपंथी कुपढ़ हैं। इस मामले को कई लोगों ने ज्यादा फैला दिया। उन्होंने आगे कहा कि मेरी बातों का अर्थ वहीं निकालें जो मैं बोल रहा हूं।
Kumar Vishwas Ram Katha: रामकथा के दौरान कुमार विश्वास बोले- वामपंथी कुपढ़, आरएसएस अनपढ़...बवाल#KumarVishwas #mpnews #ujjain #Naidunia https://t.co/57XKHM67do pic.twitter.com/Rt2aVxAbVW
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 22, 2023
पुराने प्रसंग का किया था उल्लेख
उल्लेखनीय है कि विक्रमोत्सव कार्यक्रम के तहत 21 से 23 फरवरी तक रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को कुमार विश्वास ने अपने-अपने राम विषय पर रामकथा सुनाई। रामकथा को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बताया। एक पुराने प्रसंग का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि लगभग 3-4 वर्ष पहले बजट आने वाला था। तब उनके पास एक बच्चा आकर पूछता है कि बजट कैसा आना चाहिए। वह आरएसएस यानी स्वयं सेवक संघ के लिए काम करता है। हमारे साथ भी रहता है।
कुमार विश्वास ने उससे कहा था- आप लोगों ने रामराज्य की सरकार बनाई है तो रामराज्य वाला बजट आना चाहिए। इस पर बच्चे ने कहा कि रामराज्य में बजट कहां होता था। तब कुमार विश्वास ने कहा कि तुम्हारी यही समस्या है कि वामपंथी तो कुपढ़ हैं और तुम अनपढ़।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।