Bhopal: 'हॉस्टल की वार्डन ने हमें मंदिर जाने से रोका', बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी की छात्राओं के आरोप पर मचा बवाल
बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी (Barkatullah University) में सुंदरकांड और मंदिर जाने को लेकर एक छात्राओं ने वार्डन पर बड़ा आरोप लगाया है। छात्राओं ने कहा कि चीफ वार्डन आयशा रईस के आदेश पर उन्हें सुंदरकांड पढ़ने और मंदिर जाने से रोका गया। इस मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भोपाल के बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में सुंदरकांड और मंदिर जाने को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं का आरोप है कि चीफ वार्डन आयशा रईस के आदेश पर उन्हें सुंदरकांड पढ़ने और मंदिर जाने पर रोका गया। इतना ही नहीं वार्डन ने छात्राओं से माफीनामा भी लिखवाया।
एबीवीपी ने यूनिवर्सिटी के बाहर किया विरोध प्रदर्शन
छात्राओं ने आरोप लगाया कि वार्डन ने उनसे कहा कि अगर उन्हें मंदिर जाना है तो पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।
इस मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ABVP के छात्र विश्वविद्यालय के मेन गेट पर एकत्रित हुए और रामधुन का आयोजन किया। कई हिंदू संगठनों ने मामले पर चिंता जाहिर की।
खबर अपडेट की जा रही है। यह भी पढ़ें: Guna Crime: नाबालिग से दरिंदगी का आरोपी शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार, जंगल में भाग रहे बदमाश को पुलिस ने यूं दबोचा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।