चीते मरते रहे और सरकार व अधिकारियों ने विशेषज्ञों की सुनी तक नहीं: सुप्रीम कोर्ट को लिखे पत्र में गंभीर आरोप
कूनो में कई चीतों की मौत हो जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के वन्यजीव विशेषज्ञ प्रो. एड्रियन टार्डिफ और नामीबिया की डा. लारी मार्कर ने राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण एवं वन विभाग के चीता प्रबंधन परियोजना और वन अधिकारियों के दावों की कलई खोल दी है। विशेषज्ञों ने साफ कहा कि परियोजना की दीर्घकालीन सफलता के लिए चीतों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करना जरूरी हो गया है।
By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sat, 05 Aug 2023 11:23 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, भोपाल। कूनो में कई चीतों की मौत हो जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के वन्यजीव विशेषज्ञ प्रो. एड्रियन टार्डिफ और नामीबिया की डा. लारी मार्कर ने राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) एवं वन विभाग के चीता प्रबंधन परियोजना और वन अधिकारियों के दावों की कलई खोल दी है।
सरकार ने जब उनकी बात नहीं सुनी तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को लिखे पत्र में साफ कहा है कि चीता परियोजना में भारत और मध्य प्रदेश के वन अधिकारी विशेषज्ञों की सलाह नहीं ले रहे हैं। उनकी विशेषज्ञता की अनदेखी कर रहे हैं। उन्हें चीते लाने तक सीमित कर दिया गया है। उनसे किसी भी घटना-दुर्घटना या चीतों के इलाज को लेकर कोई सलाह नहीं ली जा रही है, बल्कि घटनाओं की सूचना तक नहीं दी जा रही है।
विशेषज्ञों ने क्या कुछ कहा?
विशेषज्ञों ने साफ कहा है कि परियोजना की दीर्घकालीन सफलता के लिए चीतों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करना जरूरी हो गया है। वर्तमान परिस्थिति में गांधीसागर अभयारण्य को तैयार किए जाने का इंतजार नहीं किया जा सकता है। पूरी तरह से उपयुक्त राजस्थान के मुकुंदरा नेशनल पार्क में शिफ्ट करने का निर्णय लिया जा सकता है। इस पर विचार करना चाहिए।क्या विशेषज्ञों से नहीं की गई थी बात?
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने भी राजनीतिक परिस्थितियों को दरकिनार कर चीतों की शिफ्टिंग करने का निर्देश दिया था। चीतों के मृत्यु के बाद की परिस्थितियों का स्मरण करें तो यह बात अब साफ हो जाती है कि चीता प्रबंधन को लेकर एनटीसीए और मध्य प्रदेश के वन अधिकारी मनमानी और गुमराह करते रहे। प्रत्येक चीते की मौत के बाद वह मीडिया से तो यह कहते रहे कि अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों से इलाज और प्रबंधन को लेकर सलाह ली जा रही है, पर परियोजना से जुड़े विशेषज्ञों से बात तक नहीं की।
विशेषज्ञों ने साफ कहा,
यह बात जल्दी पता चल जाती कि कालर आईडी की रगड़ से चीतों की गर्दन में घाव हो रहे हैं और कीड़े पड़ रहे हैं, तो चीतों को बचाया जा सकता था। इसके लिए पर्याप्त पर्यवेक्षण, निगरानी, पशु चिकित्सकों का हस्तक्षेप जरूरी था।
अबतक कितने चीतों की हुई मौत?
उन्होंने ब्रीडिंग के लिए मादा और नर चीतों को एक साथ बाड़े में छोड़ने पर भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि चीता प्रबंधन में 30 वर्षों का हमारा ज्ञान है, जिसका लाभ लिया जा सकता था। लापरवाही व मनमानी के संदर्भ में विशेषज्ञों का इशारा परियोजना के संचालक उत्तम शर्मा और पार्क के डीएफओ प्रकाश वर्मा की ओर बताया जा रहा है। गौरतलब है कि अबतक छह वयस्क चीताओं व तीन शवकों की मौत हो चुकी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।