Mahakal Lok Ujjain: काशी की तरह उज्जैन व आसपास के प्रमुख शहरों में पर्यटन को बढ़ावा देगा 'श्री महाकाल लोक'
Mahakal Lok Ujjain श्री महाकाल लोक काशी की तरह उज्जैन व आसपास के इंदौर ओंकारेश्वर महेश्वर मांडू और महू के लोगों की भी तकदीर बदलेगा। इन क्षेत्रों में तीर्थाटन और पर्यटन बढ़ेगा। श्री महाकाल लोक का वैभव देखने के लिए उज्जैन आने वाले पर्यटक इन स्थानों पर भी जाएंगे।
By Jagran NewsEdited By: Sachin Kumar MishraUpdated: Sun, 09 Oct 2022 07:32 PM (IST)
भोपाल, मनोज तिवारी। Mahakal Lok Ujjain: महाकाल को मंगलवार को समर्पित किया जा रहा श्री महाकाल लोक ( Shri Mahakal Lok Ujjain) काशी की तरह उज्जैन व आसपास के इंदौर, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मांडू और महू के लोगों की भी तकदीर बदलेगा। इन क्षेत्रों में तीर्थाटन और पर्यटन बढ़ेगा। श्री महाकाल लोक का वैभव देखने के लिए उज्जैन आने वाले पर्यटक इन स्थानों पर भी जाएंगे। इस उम्मीद में पर्यटन विभाग ने इन स्थलों को मिलाकर पर्यटन सर्किट बनाने पर काम शुरू कर दिया है।
पीएम मोदी श्री महाकाल लोक भगवान भोलेनाथ को समर्पित करेंगे
अगले दो वर्षों में इसे पूरी तरह विकसित करने की योजना है। 54 हजार वर्गफीट में फैले काशी विश्वनाथ कारिडोर के उद्घाटन के बाद वहां श्रद्धालुओं की संख्या और मंदिर में चढ़ावा दोगुना से भी ज्यादा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को श्री महाकाल लोक (Shri Mahakal Lok Ujjain) भगवान भोलेनाथ को समर्पित करेंगे।
उज्जैन में प्रतिदिन 60 हजार तक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान
आंकड़ों को देखें तो भगवान महाकाल के दर्शन के लिए प्रतिदिन 25 से 30 हजार श्रद्धालु उज्जैन और भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन को 10 हजार से अधिक श्रद्धालु ओंकारेश्वर पहुंचते हैं। अगले दो महीनों में उज्जैन में प्रतिदिन 60 हजार तक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। स्वाभाविक है कि इनमें से 50 प्रतिशत लोग ओंकारेश्वर, इंदौर, महेश्वर और मांडू की भी सैर करने जाएंगे। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलना भी तय है। उज्जैन से इंदौर की दूरी 55 किलोमीटर, ओंकारेश्वर 138 किमी, महेश्वर 160 किमी, मांडू 155 किमी, महू (डा. आंबेडकर नगर) 90 किमी है। इन स्थानों पर परिवहन के बेहतर विकल्प मौजूद हैं और रात में रुकने के भी पर्याप्त इंतजाम हैं।