छिंदवाड़ा में लगे 'कमलनाथ भावी मुख्यमंत्री' वाले पोस्टर, लोकसभा चुनाव से पहले क्या कांग्रेस के साथ खेला करेंगे पूर्व सीएम?
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कई जगहों पर पोस्टर लगे हैं जिसमें कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बताया गया है। कुछ दिनों पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि कमलनाथ कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि मैंने कहा था कि हमारी पार्टी में कमलनाथ की कोई जरूरत नहीं है और इसलिए उनके लिए दरवाजे बंद हैं।
एएनआई, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ को मध्य प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताने वाले नाम के पोस्टर लगाए गए। यह पोस्टर छिंदवाड़ा में लगाए गए हैं। कुछ दिनों पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि कमलनाथ कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। कई राजनीतिक जानकारों का कहना था कि कमल नाथ और उनके समर्थक कांग्रेस आलाकमान के फैसले से नाराज चल रहे हैं।
#WATCH छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमल नाथ को मध्य प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताने वाले नाम के पोस्टर लगाए गए। pic.twitter.com/ZeV7DkzJAh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2024
हमारी पार्टी में कमलनाथ की कोई जरूरत नहीं: कैलाश विजयवर्गीय
कुछ दिनों पहले भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था,"मैंने कहा था कि हमारी पार्टी में कमलनाथ की कोई जरूरत नहीं है और इसलिए उनके लिए दरवाजे बंद हैं।"भाजपा में शामिल होने पर कमलनाथ ने क्या कहा?
जब पत्रकारों ने कमलनाथ से पूछा कि क्या वो भाजपा में शामिल होने वाले हैं तो उन्होंने कहा, क्या कभी आपने मेरे मुंह से ऐसा सुना है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ये तुम लोग ही कह रहे हो और कोई नहीं कह रहा। क्या तुमने कभी मेरे मुंह से ये बात सुनी? कोई इशारा हुआ? ऐसा कुछ नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: क्या 'कमल' के होंगे नाथ? पिता की मौजूदगी में बेटे नकुलनाथ ने कही बड़ी बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।