Move to Jagran APP

Vaishali Thakkar Suicide: वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में दोनों आरोपितों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

Vaishali Thakkar Suicide इंदौर की टीवी एक्ट्रेस और मॉडल वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में दोनों आरोपितों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। नों आरोपितों पर पांच-पांच हजार रुपए के इनाम की भी घोषणा की गई है।

By Jagran NewsEdited By: Babita KashyapUpdated: Wed, 19 Oct 2022 12:43 PM (IST)
Hero Image
Vaishali Thakkar Suicide: वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में दोनों मुख्य आरोपित अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर
भोपाल, जागरण आनलाइन डेस्‍क। Vaishali Thakkar Suicide: इंदौर की टीवी एक्ट्रेस और मॉडल वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में दोनों मुख्य आरोपित अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। राज्य के गृह विभाग की ओर से इस मामले में दोनों आरोपितों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है।

वैशाली ठक्कर की मंगेतर से संपर्क करने की कोशिश

इसके अलावा दोनों आरोपितों पर पांच-पांच हजार रुपए के इनाम की भी घोषणा की गई है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra)  ने बुधवार सुबह पत्रकारों से इसे लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि देश के सभी हवाईअड्डों पर भी इस संबंध में जानकारी दे दी गई है जिससे आरोपित राहुल मालवानी और दिशा मालवानी विदेश न भाग सकें। इसके अलावा वैशाली ठक्कर की मंगेतर से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, जो इस समय अमेरिका में है।

बता दें कि 15 अक्‍टूबर को इंदौर के खंडवा रोड स्थित साई बाग कॉलोनी निवासी वैशाली ठक्कर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पिछले तीन-चार महीने से वैशाली इंदौर में अपने रिश्तेदारों के पास रह रही थी।

वैशाली के कमरे से पांच पन्नों का सुसाइड नोट बरामद

इससे पहले वो काम के सिलसिले में उसका मुंबई आना-जाना रहता था। पुलिस को वैशाली के कमरे से पांच पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद हआ था। इस नोट में पड़ोसी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बारे में लिखा था।

वैशाली की मां ने अपनी बेटी को इंसाफ की गुहार लगाते हुए अंतिम प

यह भी पढ़ें -

राजस्‍थान की पहली मुस्लिम प्रोफेसर अंजुम आरा जो पढ़ाएंगी संस्कृत, कहा- जितना पवित्र कुरान, उतना ही रामायण

देश के शीर्ष 10 सबसे गरीब राज्यों में शामिल है ओडिशा: बिहार, झारखंड से भी पीछे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।