IAS Shailbala Martin: 'मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर फैलाते हैं ध्वनि प्रदूषण', IAS के ट्वीट पर मचा बवाल; कांग्रेस ने किया समर्थन
आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन ने लाउडस्पीकर को लेकर X पर एक ट्वीट किया। उनके इस ट्वीट के बाद विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने एक ट्वीट को रिपोस्ट करते हुए लिखा मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर कई गलियों दूर तक स्पीकर्स के जरिए ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि ये स्पीकर्स आधी-आधी रात तक बजते हैं उनसे किसी को डिस्टरबेंस नहीं होता।
वहीं, शैलबाला मार्टिन ने एक और एक्स यूजर को जवाब दिया और लिखा, माननीय मुख्यमंत्री ने शपथ लेने के साथ ही जो आदेश जारी किए थे, उनमें समस्त धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर्स हटाने और डीजे पर प्रतिबंध शामिल था। ये बहुत सुविचारित आदेश था। यदि इस आदेश पर अमल करते हुए सभी समुदायों के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर्स हटा दिए जाएं और डीजे बंद हो जाए तो सभी के लिए बड़ी राहत होगी।और मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर, जो कई कई गलियों में दूर तक स्पीकर्स के माध्यम से ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं, जो आधी आधी रात तक बजते हैं उनसे किसी को डिस्टरबेंस नहीं होता🤔 https://t.co/rQ8axYQkre
— Shailbala Martin (@MartinShailbala) October 20, 2024
माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने शपथ लेने के साथ ही जो आदेश जारी किए थे उनमें समस्त धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर्स हटाने और डीजे पर प्रतिबंध शामिल था। ये बहुत सुविचारित आदेश था।
— Shailbala Martin (@MartinShailbala) October 21, 2024
यदि इस आदेश पर अमल करते हुए सभी समुदायों के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर्स हटा दिए जाएं और डीजे बंद हो जाए…