Move to Jagran APP

IAS Shailbala Martin: 'मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर फैलाते हैं ध्वनि प्रदूषण', IAS के ट्वीट पर मचा बवाल; कांग्रेस ने किया समर्थन

आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन ने लाउडस्पीकर को लेकर X पर एक ट्वीट किया। उनके इस ट्वीट के बाद विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने एक ट्वीट को रिपोस्ट करते हुए लिखा मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर कई गलियों दूर तक स्पीकर्स के जरिए ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि ये स्पीकर्स आधी-आधी रात तक बजते हैं उनसे किसी को डिस्टरबेंस नहीं होता।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Tue, 22 Oct 2024 10:48 AM (IST)
Hero Image
'मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर फैलाते हैं ध्वनि प्रदूषण'- शैलबाला मार्टिन (फोटो- सोशल मीडिया)

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार की चर्चित आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। शैलबाला मार्टिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर को लेकर सवाल उठाए हैं, जिसके बाद विवाद तेज हो गया है। हिंदू संगठनों ने शैलबाला के बयान का विरोध किया है तो वहीं कांग्रेस ने इसे वाजिब सवाल बताया है।

दरअसल, शैलबाला मार्टिन ने X पर लिखा है कि मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर कई गलियों दूर तक स्पीकर्स के जरिए ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि ये स्पीकर्स आधी-आधी रात तक बजते हैं, उनसे किसी को डिस्टरबेंस नहीं होता। उन्होंने यह पोस्ट एक दूसरी पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखी थी, जिसके बाद हिंदूवादी संगठन संस्कृति बचाव मंच ने इसपर नाराजगी जताई।

वहीं, शैलबाला मार्टिन ने एक और एक्स यूजर को जवाब दिया और लिखा, माननीय मुख्यमंत्री ने शपथ लेने के साथ ही जो आदेश जारी किए थे, उनमें समस्त धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर्स हटाने और डीजे पर प्रतिबंध शामिल था। ये बहुत सुविचारित आदेश था। यदि इस आदेश पर अमल करते हुए सभी समुदायों के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर्स हटा दिए जाएं और डीजे बंद हो जाए तो सभी के लिए बड़ी राहत होगी।

हिंदूवादी संगठन ने मार्टिन पर लगाए आरोप

संस्कृति बचाव मंच के अध्यक्ष पंडित चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि हिंदू धर्म की आस्था को कोई ठेस पहुंचाने का काम करेगा तो संस्कृति बचाव मंच उसका विरोध करेगा। मंदिरों में सुरीली आवाज में आरती और मंत्रों का उच्चारण होता है ना कि दिन में 5 बार लाउडस्पीकर पर अजान की तरह बोला जाता है। मेरा शैलबाला मार्टिन जी से सवाल है कि उन्होंने कब किसी मोहर्रम के जुलूस पर पथराव होते हुए देखा? जबकि हिन्दुओं के जुलूस पर पथराव हो रहा है और इसलिए मार्टिन मैडम आपको हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई अधिकार नहीं है।

कांग्रेस ने किया शैलबाला का समर्थन

कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने शैलबाला मार्टिन का समर्थन किया। हफीज ने कहा कि बीजेपी सरकार में लाउडस्पीकर पर कार्रवाई राजनीति से प्रेरित होती है। अगर धर्म देखकर लाउडस्पीकर पर कार्रवाई होगी तो एमपी के प्रशासनिक अफसर इस पर बोलने के लिए मजबूर हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।