भोपाल : शोध-अनुसंधान को नया आयाम देगा कम कीमत वाला फिल्टर, BU का अहम नवोन्मेष
Bhopal News मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के बायोकेमिस्ट्री और जेनेटिक्स विभाग ने नवोन्मेष किया है। यह शोध और अनुसांधन के क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण है। दरअसल विभाग के शोधार्थियों को बेहद कम लागत वाला फ्लोरेसेंट फिल्टर तैयार करने में सफलता मिली है। यह फिल्टर कोशिकाओं में विशिष्ट प्रोटीन को चिह्नित करने में मददगार है।
शोध को मिला पेटेंट
इसलिए कम है कीमत
इस फिल्टर की लागत काफी कम है। शोध टीम के अनुसार अभी बाजार में उपलब्ध फ्लोरेसेंट फिल्टर करीब 40 हजार रुपये तक कीमत के हैं।जबकि यह नया फिल्टर मात्र 10 रुपये में उपलब्ध होगा। डा. रेखा खंडिया बताती हैं कि अभी उपलब्ध फिल्टर क्वार्ट्ज से बनते हैं जोकि काफी महंगा होता है।इसी कारण इनकी कीमत बढ़ जाती है। बीयू में नया फिल्टर जिलेटिन शीट से बनाया गया है जो एक प्रकार का पालीमर है और कम कीमत में उपलब्ध है। इस कम कीमत वाले फ्लोरोसेंट फिल्टर में जिलेटिन शीट का उपयोग प्रोटीन का निरीक्षण करने के लिए किया गया है। बाजार में उपलब्ध दूसरी तरह के फिल्टर क्वार्ट्ज के बने होते हैं।जिलेटिन शीट के कारण यह नया फिल्टर अन्य से अधिक मजबूत भी है। कीमत कम होने के कारण शोधार्थियों तक इसकी पहुंच भी आसान होगी। इससे संस्थानों में जीव विज्ञान के क्षेत्र में शोध को प्रोत्साहन मिलेगा।इस फ्लोरेसेंच फिल्टर की मदद से बड़े शोध संस्थानों और चिकित्सा जगत को आसानी होगी। कम कीमत वाला यह फिल्टर जीव विज्ञान के प्रयोगों में भी उपयोगी साबित होगा। - डा. रेखा खंडिया, विभागाध्यक्ष, बायोकेमिस्ट्री व जेनेटिक्स विभाग, बीयू
यह भी पढ़ेंMP News: भारी बारिश के बाद बिजली गिरने से चार लोगों की मौत, 10 साल का बच्चा बुरी तरह झुलसा; इलाज जारी PM मोदी समेत कई बड़े नेताओं का बना फर्जी वीडियो, अब तक दर्ज हुए 4 FIR; विधानसभा चुनाव के दौरान आई सबसे ज्यादा शिकायतेंइस शोध को पेंटेंट प्राप्त हो चुका है। विश्वविद्यालय में अनुसंधान व प्रायोगिक कार्यों को और बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि अधिकाधिक शोध कार्य किए जा सकें। -प्रो. एसके जैन, कुलपति, बीयू