Harda Factory Blast: 'ऐसी ठोस कार्रवाई करेंगे कि लोग याद रखेंगे..' पीड़ितों को CM मोहन यादव का आश्वासन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बुधवार शाम हरदा की पटाखा फैक्ट्री अग्निकांड के जिला अस्पताल में इलाज करा रहे पीड़ितों से मुलाकात की। बता दें कि इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 173 लोग घायल हो गए । भीषण विस्फोट के कारण पूरा इलाका काले धुएं से भर गया और आसपास स्थित घरों और दुकानों की खिड़कियों के शीशे टूट गये।
एएनआई, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बुधवार शाम हरदा की पटाखा फैक्ट्री अग्निकांड के जिला अस्पताल में इलाज करा रहे पीड़ितों से मुलाकात की।
बता दें कि हरदा जिले (Harda Factory Blast) के बैरागढ़ इलाके में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 173 लोग घायल हो गए। भीषण विस्फोट के कारण पूरा इलाका काले धुएं से भर गया और आसपास स्थित घरों और दुकानों की खिड़कियों के शीशे टूट गये।
ऐसी ठोस कार्रवाई की जाएगी कि लोग याद रखेंगे
इस घटना में आसपास स्थित दर्जनों घर जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसा लगा मानो हरदा में भूकंप आ गया हो। धमाकों में कई गाड़ियों में भी आग लग गई। सीएम यादव ने पत्रकारों से कहा, 'मैं हरदा अग्निकांड में घायल हुए लोगों से मिलने आया था। हमने घायलों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद भी दिलाई। जिम्मेदार पाए गए लोगों के खिलाफ ऐसी ठोस कार्रवाई की जाएगी कि लोग याद रखेंगे।'#WATCH | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav meets the injured in Harda firecracker factory fire incident pic.twitter.com/9ETk1BsK4y
— ANI (@ANI) February 7, 2024
जांच समिति बनाई गई
इससे पहले, नर्मदापुरा संभागीय आयुक्त पवन शर्मा ने कहा, 'बचाव अभियान समाप्त हो गया है। मौके पर मलबे को ठंडा करने के लिए 32 दमकल गाड़ियों ने पानी फेंका और मलबे को हटाने के लिए 12 पोकलेन मशीनों का इस्तेमाल किया गया।
ऑपरेशन में लगभग 1000 कर्मचारी लगे हुए थे। इसलिए अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 173 लोग घायल हुए हैं, जो ठीक हैं और उनका इलाज चल रहा है।' अधिकारी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने मामले में एक जांच समिति बनाई है और वह बुधवार शाम से जांच शुरू करेगी।
यह भी पढ़ें: Factory Blast Harda: 'हरदा ब्लास्ट में आतंकी हाथ होने की आशंका', पटाखा फैक्ट्री धमाके को लेकर उमा भारती का बड़ा बयानयह भी पढ़ें: Harda Tragedy: हरदा हादसा के बाद मोहन सरकार सख्त, इंदौर में छह पटाखा गोदाम सील; तय होगी जिम्मेदारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।