Move to Jagran APP

मध्य प्रदेश: भिंड में अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी के कारण खेत में उतारा गया

Apache Helicopter Emergency landing मध्य प्रदेश के भिंड जिले में अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग की गई है। भारतीय वायु सेना के अधिकारी के अनुसार कुछ तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर को खेत में उतारा गया है।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Mon, 29 May 2023 10:48 AM (IST)
Hero Image
Madhya Pradesh अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग
भिंड, एजेंसी। Apache Helicopter Emergency landing मध्य प्रदेश के भिंड जिले के जखमौली क्षेत्र में वायुसेना के अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग की गई है। भारतीय वायुसेना के अधिकारी के अनुसार कुछ तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर को खेत में उतारा गया है।

पायलट व सैनिक पूरी तरह सुरक्षित

अधिकारी के अनुसार, विमान के पायलट व सैनिक पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि जैसे ही हेलीकॉप्टर खेत में उतरा आस-पास के लोग एकत्रित हो गए। साथ ही प्रशासन की टीम भी व्यवस्थाओं के लिए मौके पर पहुंच रही है।

हालांकि, हेलीकॉप्टर में मौजूद सैनिकों व पायलट ने ग्रामीणों से किसी तरह की बात नहीं की है। इसलिए यह पता नहीं चल सका है कि किस तरह की तकनीकी खराबी इसमें आई है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह ग्रामीणों ने अचानक से भिंड के जखमौली गांव में खेत पर हेलीकॉप्टर (Apache Helicopter Emergency landing) उतरते देखा। थोड़ी ही देर में विमान गांव के पास एक खेत में उतर गया। यह देखकर ग्रामीण विमान के आसपास एकत्रित हो गए।

विमान के सुरक्षित लैडिंग करने से न तो विमान को कोई क्षति हुई और न ही जवानों को। वायुसेना मुख्यालय में भी इस बात की जानकारी दे दी गई है और रेसक्यू व तकनीकी टीम मौके पर पहुंच रही है।

अपाचे हेलीकॉप्टर की ये है खासियत

वायुसेना का लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे (Apache Helicopter Indiaपल भर में दुश्मन के डिफेंस सिस्टम को तबाह करने की क्षमता रखता है। इस लड़ाकू हेलीकॉप्टर में कई मिसाइल और ऑटोमेटिक एयर गन भी लगाई गई है। 16 AGM 114 एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों  को भी अपाचे में लगाया गया है, जो हवा से ही दुश्मन के 600 किमी दूर ठिकानों को भी धवस्त कर सकती हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।