Move to Jagran APP

MP News: शिवराज सरकार फिर लेगी तीन हजार करोड़ रुपये का नया कर्ज, जानें अब तक कितनी बार लिया उधार

MP News मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार एक बार फिर कर्ज लेगी। मध्य प्रदेश जो कर्ज बाजार से लेने वाली है इसका पूरा भुगतान 11 साल में किया जाएगा। इसके अलावा साल में दो बार कूपन रेट पर ब्याज का भुगतान होगा।

By Jagran NewsEdited By: Mohd FaisalUpdated: Mon, 13 Feb 2023 09:05 AM (IST)
Hero Image
MP News: शिवराज सरकार फिर लेगी तीन हजार करोड़ रुपये का नया कर्ज (फोटो प्रतिकात्मक)
भोपाल, राज्य ब्यूरो। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार लगातार कर्ज ले रही है। ऐसे में एक बार फिर मध्य प्रदेश सरकार तीन हजार करोड़ रुपये का कर्ज उठाएगी। पिछले 15 दिनों में सरकार अब तक पांच हजार करोड़ रुपये का कर्ज बाजार से ले चुकी है। बता दें कि तीन हजार करोड़ का कर्ज लेते ही यह राशि आठ हजार करोड़ रुपये हो जाएगी।

11 साल में होगा कर्ज का पूरा भुगतान

दरअसल, मध्य प्रदेश जो कर्ज बाजार से लेने वाली है, इसका पूरा भुगतान 11 साल में किया जाएगा। इसके अलावा साल में दो बार कूपन रेट पर ब्याज का भुगतान होगा। बताते चलें कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार लगातार कर्ज इसलिए ले रही है, क्योंकि वर्तमान वित्त वर्ष में उसे मिले कर्ज की सीमा का उपयोग इस वित्त वर्ष के समाप्त होने के पूर्व किया जा सके।

17 हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी है सरकार

जानकारी के अनुसार, वर्तमान वित्त वर्ष में मध्य प्रदेश सरकार अब तक 17 हजार करोड़ रुपये का कर्ज ले चुकी है। इस नए कर्ज को मिलाकर यह राशि 20 हजार करोड़ रुपये हो जाएगी। राज्य सरकार पर कर्ज का कुल भार तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है।

विपक्ष कर रहा श्वेत पत्र जारी करने की मांग

बता दें कि मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लगातार कर्ज भी लिया जा रहा है। इस बीच विपक्ष भी सरकार को घेरने की कोशिश में लगा हुआ है। विपक्ष मांग कर रहा है कि आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करे।

यह भी पढ़ें- सरकार पर आरोप लगाने के मामले में विशेषाधिकार समिति ने राहुल से मांगा जवाब, 15 फरवरी तक का दिया समय

यह भी पढ़ें- MP Elections 2023: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उतार सकती है 40 फीसद नए उम्मीदवार, कमलनाथ ने शुरू किया चयन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।