Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ladli Bahna Yojna: लाडली बहना पर पांच साल में 61,890 करोड़ रुपये खर्च करेगी मध्‍य प्रदेश सरकार, खाका तैयार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्राथमिकता वाली लाड़ली बहना योजना पर राज्य सरकार आने वाले पांच साल में 61 हजार 890 करोड़ रुपये खर्च करेगी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसका खाका खींच लिया है। File Photo

By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Fri, 03 Mar 2023 12:01 AM (IST)
Hero Image
लाडली बहना पर पांच साल में 61,890 करोड़ रुपये खर्च करेगी मध्‍य प्रदेश सरकार।

राज्य ब्यूरो, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्राथमिकता वाली लाड़ली बहना योजना पर राज्य सरकार आने वाले पांच साल में 61 हजार 890 करोड़ रुपये खर्च करेगी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसका खाका खींच लिया है।

पहले साल योजना पर 10 हजार 166 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में योजना के लिए आठ हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। पांच मार्च अपने जन्म दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान योजना का विधिवत शुभारंभ करेंगे। यहां राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें सवा लाख महिलाओं को बुलाया जा रहा है।

विभाग ने योजना पर पांच साल में खर्च होने वाली राशि का पूर्वानुमान लगाया है। पहले साल जो रुपये खर्च होंगे, उसमें महिला सम्मेलन और प्रचार प्रसार की राशि भी शामिल है। इस पर करीब 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे। हालांकि, दूसरे साल में प्रचार-प्रसार, सम्मेलनों पर राशि खर्च नहीं होगी, पर महिलाओं की संख्या बढ़ने से राशि बढ़ जाएगी। विभाग का अनुमान है कि प्रत्येक साल साढ़े तीन लाख महिलाओं की संख्या बढ़ेगी।

कब कितनी राशि खर्च होगी

वित्त वर्ष -- अनुमानित राशि

2023-24 -- 10166.40 करोड़ रुपये

2024-25 -- 12361.11 करोड़ रुपये

2025-26 -- 12733.11 करोड़ रुपये

2026-27 -- 13117.11 करोड़ रुपये

2027-28 -- 13513.11 करोड़ रुपये