Move to Jagran APP

मध्य प्रदेश: हरदा में बड़ा हादसा, ट्रक पलटने से दो बाइक में जा रहे चार युवकों की मौत

मध्य प्रदेश के हरदा में एक बड़ा हादसा हो गया। नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाईवे पर खाद से भरा ट्रक पलट गया। इसी दौरान इस ट्रक को ओवरटेक कर आ रहे ट्रक से मोटरसाइकिल भिड़ गई। इसमें चार युवकों की मौत हो गई। इसमें दो सगे भाई सहित चार युवक शामिल हैं। हादसा नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाईवे पर ग्राम चारखेड़ा और खिड़कीवाला बीच हुआ।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 01 Nov 2024 11:50 PM (IST)
Hero Image
हरदा में बड़ा हादसा, ट्रक पलटने से दो बाइक में जा रहे चार युवकों की मौत
जेएनएन, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा में एक बड़ा हादसा हो गया। नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाईवे पर खाद से भरा ट्रक पलट गया। शुक्रवार की देर शाम नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाईवे पर खाद से भरा ट्रक पलट गया। इसी दौरान इस ट्रक को ओवरटेक कर आ रहे ट्रक से मोटरसाइकिल भिड़ गई। इसमें चार युवकों की मौत हो गई। इसमें दो सगे भाई सहित चार युवक शामिल हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकले।

दो सगे भाइयों की मौत

हादसा नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाईवे पर ग्राम चारखेड़ा और खिड़कीवाला बीच हुआ। हादसे में टिमरनी के रहने वाले दो सगे भाई 21 वर्षीय गौतम और 19 वर्षीय प्रीतम की मौत हो गई। इसके साथ ही जुनैद और यशराज मंडलेकर की मौत हो गई है, ये दोनों 18 साल के थे। मृतकों के स्वजनों के अनुसार चारों युवक टिमरनी से हरदा जा रहे थे।

टिमरनी एसडीपीओ आकांक्षा तलया ने बताया कि चारों मृतक टिमरनी के रहने वाले हैं। वे टिमरनी से हरदा की तरफ आ रहे थे। खिड़कीवाला के पास ट्रक पलट गया जबकि उसी ओर से आ रहे दूसरे ट्रक से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। जिसमें चार युवकों की मौत हो गई है। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत व बचाव कार्य किया गया। मृतकों के शव निकालकर पीएम के लिए भेजा गया है।

ट्रक कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी, मौके पर मौत

भोपाल के सूखीसेवनिया मंदिर के पास मुख्य मार्ग पर गुरुवार शाम ट्रक कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके साथी की हालत गंभीर बनी हुई है।

सूखी सेवनिया थाना पुलिस के मुताबिक बालमपुर निवासी 18 वर्षीय प्रेमसिंह पुत्र दातारसिंह निजी काम करता था। गुरुवार शाम वह अपने दोस्त प्रकाश उर्फ पप्पू के साथ बाइक से सूखीसेवनिया स्थित पेट्रोलपंप पर पेट्रोल भरवाने गया था।

शाम सवा सात बजे दोनों वहां से घर लौट रहे थे। इस दौरान सूखीसेवनिया के मंदिर के सामने तेज रफ्तार ट्रक कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चेक करने के बाद डॉक्टर ने प्रेमसिंह को मृत घोषित कर दिया।

तेज रफ्तार लोडिंग रिक्शा पलटा, दबने से चालक की मौत

इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में लोडिंग वाहन चालक की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह जिस वाहन से जा रहा था तेज रफ्तार के कारण पलट गया। चालक उसमें दब गया और मौत हो गई। पुलिस जांच कर रही है।मर्ग कायम कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम भी करवाया है।

घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है। हिम्मत नगर पालदा निवासी 24 वर्षीय लोकेश भूरिया की मौत हुई है। दिलीप एक गोदाम पर काम करता था। किराए का लोडिंग रिक्शा चलाता था। बुधवार को उसका रिक्शा पलट गया। पुलिस ने एम्बुलेंस से लोकेश को अस्पताल भिजवाया लेकिन उसकी मौत हो गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।