Move to Jagran APP

मध्य प्रदेश के मैहर में बड़ा हादसा, डिवाइडर से टकराई कार; चार लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के मैहर की घुसडु नदी के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है। कार ड्राइव कर रहे एक शख्‍स को झपकी आते ही बड़ा हादसा हो गया। कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।बताया जा रहा है की कटनी से मैहर ओर आ रहे थे तब यह हादसा हुआ। ड्राइवर सिमरी के निवासी बताए जा रहे है ।

By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Tue, 26 Nov 2024 10:17 AM (IST)
Hero Image
मध्य प्रदेश के मैहर में सड़क हादसा (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मैहर की घुसडु नदी के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है। कार ड्राइव कर रहे एक शख्‍स को झपकी आते ही बड़ा हादसा हो गया। कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है की कटनी से मैहर ओर आ रहे थे तब यह हादसा हुआ। चारों युवक पन्‍ना के सिमरी देवेंद्र नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

काल बनकर आई रफ्तार

इसी साल सितंबर में भी इसी तरह का यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस हाईवे से टकरा गई थी। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 23 से ज्यादा यात्री घायल हो गए थे। तेज रफ्तार बस एक हाईवे से टकरा गई।

रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाला शव

बस के अंदर फंसे मृतकों का शव रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाला था। घायलों और मृतकों में ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं। बता दें बस प्रयागराज से नागपुर जा रही थी।

इससे पहले भी मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में कई हादसे हुए हैं,  तीन अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए। साथ ही घायलों की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें: मुरैना: देसी पटाखों में विस्फोट से आधी रात को मकान गिरा, 4 महिलाओं की मौत; 5 लोग घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।