Move to Jagran APP

शराब पीकर घर में युवक ले आया ऐसी चीज, गुस्से में भाइयों ने गला घोंटकर कर दी हत्या; मां ने छिपाए सबूत

भोपाल से भी एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। भोपाल के बैरागढ़ क्षेत्र में एक 22 साल के व्यक्ति की उसके ही परिवार ने तीखी बहस के बाद हत्या कर दी। बताया जा रहा है घर में चिकन पकाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था मृतक की पहचान अंशुल यादव के रूप में हुई है। अंशुल यादव की उसके दो भाइयों ने गला दबाकर हत्या कर दी।

By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Sun, 17 Nov 2024 02:34 PM (IST)
Hero Image
भाइयों ने रस्सी से गला घोंटकर छोटे भाई की कर दी हत्या (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में आए दिन हत्या के मामले सामने आते रहते हैं। इस बीच भोपाल से भी एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। भोपाल के बैरागढ़ क्षेत्र में एक 22 साल के व्यक्ति की उसके ही परिवार ने तीखी बहस के बाद हत्या कर दी। बताया जा रहा है घर में चिकन पकाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था, मृतक की पहचान अंशुल यादव के रूप में हुई है। अंशुल यादव की उसके दो भाइयों ने गला दबाकर हत्या कर दी।

उसका दोनों बड़े भाई कुलदीप और छोटे भाई अमन के साथ झगड़ा हुआ था। बैरागढ़ पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के मुताबिक, अंशुल ने पार्टी के लिए भाइयों के सामने चिकन खरीदने की जिद की और घर पर चिकन ले आया। बता दें जब ये सब हो रहा था, तब तीनों भाई नशे में थे। कुलदीप और अमन घर में मांसाहारी भोजन लाने के खिलाफ थे, उन्होंने घर में मांस लाने को लेकर आपत्ति जताई, जिस वजह से तीनों के बीच तीखी बहस हुई।

दोनों भाइयों ने रस्सी से अंशुल का घोंटा गला

विवाद बढ़ गया और गुस्से में आकर दोनों भाइयों ने रस्सी से अंशुल का गला घोंट दिया। घटना के बाद, कुलदीप, अमन और उनकी मां अनीता अंशुल को अस्पताल ले गईं और दावा किया कि घर लौटने पर वह बेहोश हो गया था।

हालांकि, अंशुल की गर्दन पर रस्सी के निशान देखकर पुलिस को संदेह हुआ। जब पूछताछ की गई, तो अनीता ने शुरू में जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश की। दावा किया कि बाहर से वापस आने के बाद अंशुल बेहोश हो गया था। बाद में पता चला कि अनीता ने अपने बेटों की सुरक्षा के लिए रस्सी छिपा दी थी।

अपराध को छिपा रही थी मां

पुलिस थाना प्रभारी कमलजीत रंधावा ने इसके बाद बताया कि, अपराध को छिपाने की कोशिश के लिए मां को भी आरोपी बनाया गया है।"

यह परिवार विदिशा जिले के खीरी का रहने वाला है, जहां उनकी खेती की जमीन है। अंशुल और उसके भाई बैरागढ़ में एक दुकान पर काम करते थे। घटना वाले दिन बाजार बंद था, इसलिए अंशुल घर पर पार्टी करने की जिद पर अड़ा था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।