PM Modi Sagar Visit: सागर में प्रधानमंत्री बोले, 'आपका दर्द समझता हूं; मैं किसी गरीब को भूखा नहीं सोने दूंगा'
प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने अपने दौरे पर आज संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन किया। बता दें कि 100 करोड़ से अधिक की लागत से 12 एकड़ भूमि में बनने वाले इस विशाल स्मारक में संग्रहालय पुस्तकालय संगत सभाखंड सहित अनेक संरचनाएं मौजूद होंगी। इसके अलावा पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश को 4000 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी।
'मैं किसी गरीब को भूखा नहीं सोने दूंगा'
मध्य प्रदेश के सागर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान मैंने तय किया कि मैं किसी गरीब को भूखा नहीं सोने दूंगा। आपका दर्द समझने के लिए मुझे किताबें ढूंढने की जरूरत नहीं है। हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण शुरू की। अन्न योजना और 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया और आज पूरी दुनिया हमारे प्रयासों की सराहना कर रही है।
'हम अपनी विरासत को आगे बढ़ाएं और अतीत से सीखें'
पीएम मोदी ने कहा कि अमृत काल में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी विरासत को आगे बढ़ाएं और अतीत से सीखें। आज आजादी के अमृतकाल में हम देश को गरीबी और भूख से मुक्त करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। हमारा ध्यान गरीबों के कल्याण और समाज के हर वर्ग के सशक्तिकरण पर है।#WATCH | Sagar, Madhya Pradesh: Prime Minister Narendra Modi says, "In Amrit Kaal, it's our responsibility to take forward our heritage and learn from the past..." pic.twitter.com/3GlIa9B5Lm
— ANI (@ANI) August 12, 2023
गरीबों के कल्याण पर है सरकार का फोकस- पीएम मोदी
'मुगलों के शासन के दौरान जन्मे थे संत रविदास'
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि संत रविदास ने उस कालखंड में जन्म लिया था जब देश पर मुगलों का शासन था। समाज, अस्थिरता, उत्पीड़न और अत्याचार से जूझ रहा था। उस समय भी संत रविदास समाज को जगा रहे थे, उसे उसकी बुराइयों से लड़ना सीखा रहे थे।पीएम मोदी ने कहा कि आज यहां कोटा-बिना सेक्शन पर रेल मार्ग के दोहरीकरण का भी लोकार्पण हुआ है। नेशनल हाईवे पर दो महत्वपूर्ण मार्गों का शिलान्यास भी किया गया है। विकास के ये काम सागर और आसपास के लोगों को बेहतर सुविधाएं देंगी। इसके लिए यहां के सभी भाई-बहनों को बधाई देता हूं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को दी जानकारी
बता दें कि पीएम मोदी सागर के बडतूमा में संत रविदास मंदिर का 100 करोड़ से अधिक की लागत से बन रहा है। 12 एकड़ भूमि में बनने वाले इस विशाल स्मारक में संग्रहालय, पुस्तकालय, संगत सभाखंड सहित अनेक संरचनाएं मौजूद होंगी।#WATCH | PM Narendra Modi performs 'Bhoomi Poojan' at Sant Shiromani Gurudev Shri Ravidas Memorial Sthal in Sagar district, Madhya Pradesh pic.twitter.com/5MmIdK3WoP
— ANI (@ANI) August 12, 2023