Move to Jagran APP

Satna Building Collapse: सतना में तीन मंजिला इमारत गिरी, मलबे से निकाले गए 6 लोग; बचाव अभियान जारी

मध्य प्रदेश के सतना (Satna Building Collapsed) में बड़ा हादसा हुआ है। यहां तीन मंजिला बिल्डिंग की छत गिरने से कई लोग मलबे में दब गए है। राहत बचाव कार्य जारी है और मलबा हटाने के लिए JCB की मदद ली जा रही है। बता दें इस बिल्डिंग में रेडीमेड कपड़ों और साड़ियों का शोरूम था और ऊपरी मंजिल में दस दिन से होटल का निर्माण काम चल रहा था।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Wed, 04 Oct 2023 07:46 AM (IST)
Hero Image
सतना में बड़ा हादसा (Image: Nai Dunia)
नईदुनिया/जागरण न्यूज नेटवर्क, सतना। मध्य प्रदेश के सतना में बड़ा हादसा हुआ है। यहां तीन मंजिला बिल्डिंग की छत गिरने से कई लोग मलबे में दब गए है। हादसा मंगलवार (3 अक्टूबर) को सतना के बिहारी चौक पर हुआ। 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। देर रात 6 लोगों को बाहर निकाल लिया गया। वहीं, अभी एक व्यक्ति के मलबे में फंसे होने की जानकारी सामने आ रही, उसे निकालने का प्रयास जारी है।

मलबा हटाने के लिए बुलाई गई JCB

राहत बचाव कार्य जारी है और मलबा हटाने के लिए JCB की मदद ली जा रही है। बता दें कि इस बिल्डिंग में रेडीमेड कपड़ों और साड़ियों का शोरूम था और ऊपरी मंजिल में दस दिन से होटल का निर्माण काम चल रहा था। यह इमारत छत्तूमल सबनानी की बताई जा रही है। हादसे की खबर मिलने के बाद विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और महापौर योगेश ताम्रकार भी मौके पर पहुंचे हैं।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

जागरण के सहयोगी मीडिया नई दुनिया से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया 'देर रात कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर भवन के पास एक बिल्डिंग गिर गई है। सूचना पाकर तत्काल मौके पर बचाव दल और पुलिस बल को भेजा गया। राहत कार्य के दौरान दो लोगों को मलवे से बाहर निकाल लिया गया है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल सतना में भर्ती कराया गया है। अन्य लोगों के दबे होने की बात कहीं जा रही है। राहत कार्य चल रहा है। दुर्घटना उसे समय घटित हुई जब उक्त बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था।'

यह भी पढ़े: MP Elecion 2023: फिर शुरू हुई Cow पॉलिटिक्स, कंप्यूटर बाबा बोले- कमलनाथ ने गोशालाएं बनवाई, शिवराज ने बंद कराई

कौन-कौन था बिल्डिंग में?

बता दें कि जिस समय ये हादसा हुआ, उस दौरान बिल्डिंग में दो मिस्त्री, 2 मजदूर और मालिक के परिवार समेत 8 लोग मौजूद थे। बिल्डिंग मालिक के परिवार, एक मिस्त्री और दो मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन, नगर निगम और एसडीईआरएफ की टीम लापता एक मिस्त्री को ढूंढने में जुटी हुई है। मजदूर के मलबे में दबे होने की आशंका है। पुलिस के मुताबिक, ये हादसा पुराने पिलर को तोड़ने के दौरान हुआ।

यह भी पढ़े: Train Schedule: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! शताब्दी समेत नौ ट्रेनों का बदल गया है समय; चेक करें नया Time Table

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।