Move to Jagran APP

Mahakal Lok Lokarpan: विदेशों में बसे हिंदू भी आमंत्रित, मंदिरों में करेंगे दीप प्रज्‍जवलित

Mahakal Lok Lokarpan महाकाल की नगरी उज्‍जैन में 11 अक्‍टूबर को होने वाले महाकाल लोक लोकार्पण समारोह में विदेशें में रह रहे हिंदूओं को भी आमंत्रित किया गया है। ये इस समारोह से लाइव जुड़ेंगे और वहां मंदिरों में दीप प्रज्‍जवलित करेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Babita KashyapUpdated: Tue, 11 Oct 2022 07:48 AM (IST)
Hero Image
Mahakal Lok Lokarpan: 11 अक्‍टूबर को महाकाल की नगर उज्‍जैन में महाकाल लाकार्पण समारोह का आयोजन
इंदौर, जागरण आनलाइन डेस्‍क। Mahakal Lok Lokarpan: 11 अक्‍टूबर को महाकाल की नगर उज्‍जैन में होने वाले महाकाल लाकार्पण कार्यक्रम में विदेशों में बसे हिंदू परिवारों को भी लाइव जोड़ा जाएगा। ये हिंदू परिवार वहां के मंदिरों में जाकर दीये प्रज्‍जवलित करने के साथ हवन भी करेंगे।

वर्चुअल सेमिनार का आयोजन

भाजपा के विदेश संपर्क विभाग ने समारोह को लेकर विदेशों में रहने वाले हिंदू परिवारों के साथ वर्चुअल सेमिनार का आयोजन किया। इस सेमिनार में विदेश संबंध विभाग के अधिकारियों के साथ जर्मनी, कनाडा, कुवैत, हॉलैंड,

अमेरिका, जापान, मंदिरों के आचार्यों और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत 35 देशों में रह रहे प्रवासी भारतीयों के प्रतिनिधि शामिल हुए। विदेश संपर्क विभाग के राज्य सह संयोजक रोहित गंगवाल ने कहा कि इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य विदेशों में बसे हिंदुओं को महाकाल लोक के उद्घाटन समारोह से जोड़ना है।

महाकाल लोक अद्भुत रचना

विदेशों में रहने वाले हिंदुओं को मुख्यमंत्री शिवराज ने बताया कि महाकाल लोक अद्भुत रचना है। उज्जैन में सिंहस्थ के दौरान वर्ष 2016 में यह विचार आया कि देश-विदेश से बड़ी संख्या में भक्त महाकाल महाराज के दर्शन करने आते हैं। दर्शन और पूजा के बाद ऐसी रचना होनी चाहिए जिससे भक्त और हमारी आने वाली पीढ़ी भगवान शिव की लीलाओं और कथाओं के बारे में जान सके।

प्रवासी भारतीयों को भी किया गया आमंत्रित

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि मैंने दुनिया भर में रहने वाले एनआरआइ को इस कार्यक्रम में शामिल होने और इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनने के लिए आमंत्रित किया है। टेक्सास (यूएसए) के शिव दुर्गा शक्ति

मंदिर के आचार्य कृष्णकुमार पांडेय, जर्मनी से अंकित श्रीवास्तव, टेक्सास से राम मंदिर संस्थान के मुकुल अवस्थी, यूके से तनुज सेठी, डल्फ सिटी, ऑस्ट्रेलि

यह भी पढ़ें-

Mahakal Lok Lokarpan: प्रधानमंत्री के तौर पर दूसरी बार, उज्‍जैन आने वाले चौथे पीएम होंगे नरेन्‍द्र मोदी

Mahakal Corridor Photos: उज्‍जैन महाकाल में पीएम मोदी के आगमन से पहले खास तैयारियां, देखें आकर्षक तस्‍वीरें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।