Rewa Bus Accident: मप्र के रीवा में ट्रेलर से टकराई बस, उत्तर प्रदेश के 15 लोगों की मौत
Rewa Bus Accident रीवा में नागपुर को प्रयागराज से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित सोहागी पहाड़ से नीचे उतरते समय खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 12 लोगों की मौके पर और तीन लोगों की अस्पताल में मौत हो गई।
By Jagran NewsEdited By: Babita KashyapUpdated: Sat, 22 Oct 2022 08:02 PM (IST)
रीवा, जेएनएन। हैदराबाद से प्रयागराज जा रही उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में लौट रहे मजदूरों से भरी निजी बस शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे मध्य प्रदेश के रीवा जिले में नागपुर को प्रयागराज से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित सोहागी पहाड़ से नीचे उतरते समय खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 12 लोगों की मौके पर और तीन लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। 40 लोग घायल हो गए।
इन्होंने जताया शोक
बस में फंसे घायलों व मृतकों को जेसीबी की मदद से बस काटकर निकाला गया। हादसे में मृत 12 लोगों की पहचान हो चुकी है। आंशिक रूप से घायल 12 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके घर भेज दिया गया है। शेष गंभीर रूप से घायलों का रीवा के संजय गांधी मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है। मध्य प्रदेश के राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं।
मृतकों के परिजनों व घायलों को सहायता राशि की घोषणा
उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रपये सहायता राशि देने की घोषणा की है, जबकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों को एक-एक लाख रुपये और घायलों को 10-10 हजार रुपये आर्थिक सहायता के निर्देश दिए हैं।रफ्तार ज्यादा होने से ज्यादा नुकसान: रीवा कलेक्टर
रीवा के कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि रफ्तार ज्यादा होने से बस के अगले हिस्से को ज्यादा नुकसान हुआ। बस ट्रेलर में घुस गई। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि ट्रेलर के सामने का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। आशंका है कि ट्रेलर भी आगे जा रहे वाहन से टकराया होगा। ट्रेलर ड्राइवर ने ब्रेक लगाए होंगे, इतने में पीछे से आ रही बस उसमें घुस गई। ट्रेलर के ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए हैं।
हादसे में मारे गए 12 लोगों की हुई पहचान
1. राजू अंसारी पुत्र मुहम्मद शफीक, निवासी उतरौली, बलरामपुर2. कलीम उर्फ लल्लू पुत्र यासीन, बस चालक, निवासी गांधीनगर, उतरौला, जिला बलरामपुर3. करन अली, पुत्र मिलाप अली, बस कंडक्टर, निवासी जोकइया देहात, बलरामपुर4. सुनील कुमार पुत्र सतीश, शिकारगढ़ फोलई5. शमसुद्दीन पुत्र बेचु, निवासी मरदानडीह, उतरौला, बलरामपुर
6. अजय कुमार पुत्र अमेरिका मौर्या, निवासी बलरामपुर7. पंचम पुत्र मनोरथ, सिद्धार्थ नगर8. जावेद पुत्र लाल मोहम्मद, निवासी कंदभरी, कोतवाली, बलरामपुर9. रामकरण मौर्य पुत्र जमुना प्रसाद, निवासी चमरूपुर, उतरौला, बलरामपुर10. रंजीत यादव पुत्र रामप्रीत यादव, निवासी भरौलीबाबू वाल्टरगंज, बस्ती11. अर्जुन वर्मा पुत्र रामसुरेश वर्मा, निवासी बेनी का पुरवा, उतरौला, बलरामपुर
12. जुल्फिकार (18) पुत्र नईम, निवासी कटईया महेरा कोतवाली नगर, बलरामपुर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।