Move to Jagran APP

Rewa Bus Accident: मप्र के रीवा में ट्रेलर से टकराई बस, उत्तर प्रदेश के 15 लोगों की मौत

Rewa Bus Accident रीवा में नागपुर को प्रयागराज से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित सोहागी पहाड़ से नीचे उतरते समय खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 12 लोगों की मौके पर और तीन लोगों की अस्पताल में मौत हो गई।

By Jagran NewsEdited By: Babita KashyapUpdated: Sat, 22 Oct 2022 08:02 PM (IST)
Hero Image
मप्र के रीवा में ट्रेलर से टकराई बस, उत्तर प्रदेश के 15 लोगों की मौत। फोटो एएनआइ
रीवा, जेएनएन। हैदराबाद से प्रयागराज जा रही उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में लौट रहे मजदूरों से भरी निजी बस  शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे मध्य प्रदेश के रीवा जिले में नागपुर को प्रयागराज से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित सोहागी पहाड़ से नीचे उतरते समय खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 12 लोगों की मौके पर और तीन लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। 40 लोग घायल हो गए।

इन्होंने जताया शोक

बस में फंसे घायलों व मृतकों को जेसीबी की मदद से बस काटकर निकाला गया। हादसे में मृत 12 लोगों की पहचान हो चुकी है। आंशिक रूप से घायल 12 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके घर भेज दिया गया है। शेष गंभीर रूप से घायलों का रीवा के संजय गांधी मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है। मध्य प्रदेश के राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं।

मृतकों के परिजनों व घायलों को सहायता राशि की घोषणा

उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रपये सहायता राशि देने की घोषणा की है, जबकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों को एक-एक लाख रुपये और घायलों को 10-10 हजार रुपये आर्थिक सहायता के निर्देश दिए हैं।

रफ्तार ज्यादा होने से ज्यादा नुकसान: रीवा कलेक्टर

रीवा के कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि रफ्तार ज्यादा होने से बस के अगले हिस्से को ज्यादा नुकसान हुआ। बस ट्रेलर में घुस गई। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि ट्रेलर के सामने का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। आशंका है कि ट्रेलर भी आगे जा रहे वाहन से टकराया होगा। ट्रेलर ड्राइवर ने ब्रेक लगाए होंगे, इतने में पीछे से आ रही बस उसमें घुस गई। ट्रेलर के ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए हैं।

हादसे में मारे गए 12 लोगों की हुई पहचान

1. राजू अंसारी पुत्र मुहम्मद शफीक, निवासी उतरौली, बलरामपुर

2. कलीम उर्फ लल्लू पुत्र यासीन, बस चालक, निवासी गांधीनगर, उतरौला, जिला बलरामपुर

3. करन अली, पुत्र मिलाप अली, बस कंडक्टर, निवासी जोकइया देहात, बलरामपुर

4. सुनील कुमार पुत्र सतीश, शिकारगढ़ फोलई

5. शमसुद्दीन पुत्र बेचु, निवासी मरदानडीह, उतरौला, बलरामपुर

6. अजय कुमार पुत्र अमेरिका मौर्या, निवासी बलरामपुर

7. पंचम पुत्र मनोरथ, सिद्धार्थ नगर

8. जावेद पुत्र लाल मोहम्मद, निवासी कंदभरी, कोतवाली, बलरामपुर

9. रामकरण मौर्य पुत्र जमुना प्रसाद, निवासी चमरूपुर, उतरौला, बलरामपुर

10. रंजीत यादव पुत्र रामप्रीत यादव, निवासी भरौलीबाबू वाल्टरगंज, बस्ती

11. अर्जुन वर्मा पुत्र रामसुरेश वर्मा, निवासी बेनी का पुरवा, उतरौला, बलरामपुर

12. जुल्फिकार (18) पुत्र नईम, निवासी कटईया महेरा कोतवाली नगर, बलरामपुर

हादसे में ये हुए गंभीर घायल

विक्रम (19) पुत्र राधेश्याम, निवासी मुडिलाडीह जिला सुल्तानपुर, जंग बहादुर (40) पुत्र गोविंद गौतम, निवासी राजी जिया बाजार जिला संतकबीर नगर, देवी देवी (30) पति सतीश गौतम, निवासी राजी जिया बाजार जिला संतकबीर नगर, सतीश (32) पुत्र राम बहादुर, निवासी राजी जिया बाजार जिला संत कबीर नगर, प्रियांशु कुमार (04) पुत्र सतीश, राजी जिया बाजार जिला संतकबीर नगर, रितिक (06) पुत्र सतीश, निवासी राजी जिया बाजार जिला संत कबीर नगर, शिवांगी (18 माह) पुत्री सतीश, राजी जिया बाजार जिला संतकबीर नगर, सोनल कुमार (21) पुत्र उदय भान, निवासी कटघरा पट्टी जिला सुल्तानपुर, राजेश वर्मा पुत्र बालक राम, निवासी हन्नहिया जिला बलरामपुर, माधुरी (30) पत्नी शुक्ला प्रसाद वर्ष निवासी महरगंज, शुक्ला प्रसाद (32) पुत्र वंशराज, निवासी महरगंज, रामसूरत (45) पुत्र ननकू, निवासी काानगंज जिला बाराबंकी, शिव प्रसंग (36) पुत्र जोवट, निवासी महाराजगंज, ओमप्रकाश पुत्र रमेश दास, बनगवां बिटिया चौराहा वाल्टरगंज, चौरसिया (30) पुत्र भगवान, निवासी बनकटिया जिला देवरिया, सूरज (20) पुत्र तीरथराम विश्वकर्मा, निवासी सहियापुर जिला बलराम नगर, साबिर अली (18) पुत्र ताहिर हसन, निवासी बलरामपुर, भगवानदीन (42), निवासी करगहिया जिला बलराम नगर, संजीत पुत्र मनिंदर निवासी बिसौली जिला मुज्ज्फरपुर, बिहार, विजय बहादुर (35) पुत्र रामकरण, निवासी मदकपुर बारल्टरगंज जिला बस्ती। सभी संजय गांधी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।

उप्र से टीम भी मौके पर पहुंची

प्रयागराज के मेजा सीओ विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद 15 एंबुलेंस से शवों को प्रयागराज ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि जिन शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है, उनकी अंगुलियों का स्कैन कर आधार कार्ड के माध्यम से पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

सरकार हर संभव मदद करे : कमल नाथ

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया और कहा कि सरकार सभी घायलों का समुचित इलाज कराकर व सभी मृतकों की देह को उनके घरों तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था करे, इन परिवारों को हर संभव मदद करे।

हेल्‍पलाइन नंबर जारी 

घायलों को रीवा के संजय गांधी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है और शव तेनथार सिविल अस्पताल में हैं। पुलिस नियंत्रण कक्ष ने हेल्पलाइन नंबर - 7049122399 और 8319706674 भी जारी किया है।

पीएम मोदी ने जताया दुख, सहायता राशि की घोषणा

एमपी के रीवा में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताते है, साथ ही प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। वहीं घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें-

Vaishali Thakkar Suicide: वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में आरोपित राहुल नवलानी से पूछताछ, घर-गोदाम में छापेमारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।