Move to Jagran APP

Karwa Chauth 2022: करवाचौथ पर मौसम को लेकर सुहागिनों की बढ़ी चिंता, कब होगा चांद का दीदार

Weather Update Karwa Chauth 2022 लगातार हो रही बारिश के कारण करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं की चिंता बढ़ गई है। सुहागिनों को चिंता सता रही है कि वो चांद का दीदार कर पाएंगी या नहीं। 20 अक्टूबर तक मानसून का विदा होना तय माना जा रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Babita KashyapUpdated: Wed, 12 Oct 2022 11:45 AM (IST)
Hero Image
Weather Update Karwa Chauth 2022 : करवा चौथ पर मौसम को लेकर सुहागिनों की चिंता बढ़ गई है
भोपाल, जागरण आनलाइन डेस्‍क। Weather Update Karwa Chauth 2022 : पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ गया है और लगातार बारिश हो रही है। इसे देखते हुए करवा चौथ को लेकर महिलाओं में चिंता बढ़ गई है कि उस दिन मौसम का मिजाज कैसा रहेगा।

हालांकि इसे लेकर मौसम विभाग ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि गुरुवार यानी 13 अक्टूबर को मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। 14 अक्टूबर (शुक्रवार ) को राज्य के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है, साथ ही 15 अक्टूबर के बाद भी इसी तरह की बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार 20 अक्टूबर तक मानसून का विदा होना तय माना जा रहा है।

15 अक्‍टूबर के बाद बारिश के आसार नहीं

अधिकतर राज्योंं में मंगलवार सुबह से मौसम सामान्य बना हुआ है। हालांकि कुछ स्‍थानाें पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश भी हुई। हल्की बारिश से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।

कब होगा चांद का दीदार

मौसम विभाग के अनुसार 13 अक्‍टूबर को देश के विभिन्‍न राज्‍यों में बादल छाये रहेंगे। कुछ इलाकों में हल्‍की बारिश होने की संभावना व्‍यक्‍त की गई है। हालांकि दिन भर सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी जारी रहेगी। अब तक मिली जानकारी के अनुसार करवा चौथ का चांद रात 8 बजकर 19 मिनट पर निकलेगा, हालांकि बदली छाये होने के कारण समय आगे पीछे हो सकता है।

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर शुभ संयोग, रोहिणी नक्षत्र में चंद्रदेव को अर्घ्य देने से आएगी सुख-समृद्धि

इस बार अच्‍छी पड़ेगी ठंड

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस इस साल भी ठंड काफी अच्छी रहेगी। अक्टूबर के अंत तक सर्दियां शुरू हो सकती है। इस साल गर्मी के साथ-साथ मानसून भी अच्छा रहा है।

क्‍यों हो रही है झमाझम बारिश

अक्‍टूबर में हो रही झमाझम बारिश को लेकर मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा का कहना है कि राज्य को बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी मिल रही है। जिसके प्रभाव से बुधवार को राज्य के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें -

Karwa Chauth 2022: कब हुई करवा चौथ की शुरुआत, क्‍यों होती है चंद्रमा की पूजा; जानें श्रृंगार दान का महत्‍व

Karwa Chauth 2022: पीरियड आने पर इस तरह करें करवा चौथ का व्रत, पूजा करते समय ध्‍यान रखनी होगी ये बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।