Bhopal: कमलनाथ के नाम पर ठगी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, कई सीएम से लेकर दिग्गज नेताओं से मांगे थे रुपए
Bhopal मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम पर ठगी करने वाले मास्टरमाइंड तनिश छाजेड़ को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छाजेड़ ने 20 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं से रुपए मांगे थे। आरोपित ने अपने साथियों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर कांग्रेस नेताओं से रुपये की वसूली की थी। भोपाल पुलिस जल्दी आरोपित की रिमांड लेकर आगे की पूछताछ करेगी।
By Brijendra RishishwarEdited By: Prince SharmaUpdated: Thu, 10 Aug 2023 04:00 AM (IST)
भोपाल, जेएनएन प्रतिनिधि। मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम पर ठगी करने वाले मास्टरमाइंड तनिश छाजेड़ को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है छाजेड़ ने 20 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं से रुपए मांगे थे।
इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय युवा मोर्चा अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या के नाम पर गुजरात में भाजपा नेता से 5 लाख लेने का भी आरोप है। राजस्थान के गृहमंत्री, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री बिहार मुख्यमंत्री और आप सांसद संजय सिंह के नाम पर फोन लगाकर रुपए मांगे गए थे।
जारी है पूछताछ...
तनिश छाजेड़ से पूछताछ की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पिछले महीने आरोपित ने अपने साथियों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर कांग्रेस नेताओं से रुपये की वसूली की थी। भोपाल के कांग्रेस नेता गोविंद गोयल ने इस मामले में आरोपितों को बुलाकर गिरफ्तार करवाया था।आरोपितों ने पूछताछ में तनिष्क छाजेड का नाम लिया था ,जो लगातार फरार चल रहा था। भोपाल पुलिस जल्दी आरोपित की रिमांड लेकर आगे की पूछताछ करेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।