MP Rajya Sabha Election 2024: मध्यप्रदेश में भाजपा ने फिर चौंकाया, 'योगी' समेत इन चार नए चेहरे पर लगाया दांव
MP Rajya Sabha Election 2024 भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को राज्यसभा चुनाव के लिए मप्र से चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। भाजपा ने महिला प्रत्याशी के रूप में माया नारोलिया (Maya Naroliya) का नाम तय कर सबको चौंका दिया है। जानिए कौन हैं माया नारोलिया समेत अन्य तीन उम्मीदवार। पढ़िए इन चारों उम्मीदवारों के बारे में सबकुछ।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। MP Rajya Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में राज्यसभा की खाली सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव कराए जाने हैं। जिसको लेकर बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोटिंग का समय है। वहीं, उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना की जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को राज्यसभा चुनाव के लिए मप्र से चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने महिला प्रत्याशी के रूप में माया नारोलिया (Maya Naroliya) का नाम तय कर सबको चौंका दिया है। वहीं, सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री एल मुरुगन (L Murugan) के अलावा दो और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन के अलावा पार्टी ने मध्य प्रदेश से उमेश नाथ महाराज (Umesh Nath Maharaj), और बंसीलाल गुर्जर (Shri Bansilal Gurjar) को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है।
MP में खाली हो रही हैं राज्यसभा की पांच सीटें
मध्य प्रदेश से दो अप्रैल को पांच राज्यसभा सीटें खाली हो रही हैं। इन सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होना है। इसके लिए नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है।
कौन हैं भाजपा की महिला उम्मीदवार माया नारोलिया
माया नारोलिया नर्मदापुरम की रहने वाली हैं और फिलहाल भाजपा संगठन में महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष हैं। वह लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं। इससे पहले वह नर्मदापुरम में नगरपालिका अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। राज्यसभा के लिए उनकी उम्मीदवारी घोषित कर भाजपा ने प्रदेश की आधी आबादी को भी बड़ा संदेश देने का काम किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।