Move to Jagran APP

Mirchi Baba Arrested: दुष्‍कर्म का आरोपित मिर्ची बाबा ग्‍वालियर से गिरफ्तार, होटल नारायणन के पास पुलिस ने दबोचा

मिर्ची बाबा को ग्‍वालियर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिर्ची बाबा के खिलाफ भोपाल के गोविंदपुरा थाने में दुष्‍कर्म का मामला दर्ज है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया और उनकी टीम ने रात में होटल नारायणन के पास मिर्ची बाबा को गिरफ्तार कर भोपाल पुलिस के हवाले कर दिया।

By Babita KashyapEdited By: Updated: Tue, 09 Aug 2022 12:20 PM (IST)
Hero Image
Mirchi Baba arrested: ग्वालियर पुलिस ने मिर्ची बाबा को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्‍वालियर, जागरण आनलाइन डेस्‍क। Mirchi Baba arrested: ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने रात में प्रसिद्ध मिर्ची बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। मिर्ची बाबा के खिलाफ भोपाल के गोविंदपुरा थाने में दुष्‍कर्म का मामला दर्ज है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया की टीम ने सूचना के आधार पर भोपाल के इनपुट पर बाबा को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार ग्वालियर पुलिस को भोपाल से इनपुट मिला था कि मिर्ची बाबा के खिलाफ दुष्‍कर्म का मामला दर्ज किया गया है और वह इस समय ग्वालियर में है। सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश

दंडोतिया और उनकी टीम ने रात में होटल नारायणन के पास मिर्ची बाबा को गिरफ्तार कर भोपाल पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि भोपाल पुलिस कमिश्नर ने इस संबंध में एसएसपी ग्वालियर को बुलाया था। हालांकि अभी तक पुलिस ने इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

जानें क्‍या है पूरा मामला

17 जुलाई 2022 को रायसेन की एक महिला ने भोपाल के गोविंदपुरा थाने में मिर्ची बाबा पर दुष्‍कर्म का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज किया। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर बाबा की गिरफ्तारी की रणनीति बनाना शुरू कर दिया है।

बताया जाता है कि भोपाल पुलिस को सूचना मिली थी कि मिर्ची बाबा ग्वालियर में है। इसके बाद भोपाल पुलिस ने ग्वालियर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद ग्वालियर पुलिस ने बाबा को पकड़ने के लिए टीम तैनात कर दी। पुलिस ने बाबा को रात में होटल नारायणन के पास से दबोच लिया।

मुरैना में हुआ था मिर्ची बाबा पर हमला

मिर्ची बाबा काफी लोकप्रिय हैं और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में काफी सक्रिय रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस विधायक के विवाद में समझौता भी हो गया था। साथ ही कुछ महीने पहले मुरैना में मिर्ची बाबा पर भी हमला हुआ था। इस हमले में बाबा ने पहले भी शिकायती आवेदन दिया था। बाद में आवेदन भी वापस ले लिया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।