Madhya Pradesh News: एमपी में मोदी की पहली गारंटी पूरी, 35 लाख से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिला यह तोहफा
Madhya Pradesh Newsमुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक के बाद वन विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। प्रधानमंत्री ने आदिवासी क्षेत्रों में हुई जनसभाओं में यह पहली गारंटी दी थी।इस निर्णय से 35 लाख से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहकों को 162 करोड़ रुपये का अतिरिक्त पारिश्रमिक मिलेगा। इस आदेश के बाद मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी की पहली गारंटी पूरी हो गई है।
By Jagran NewsEdited By: Babli KumariUpdated: Fri, 15 Dec 2023 08:35 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, भोपाल। मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी की पहली गारंटी पूरी हो गई है। तेंदूपत्ता संग्राहकों को अब प्रति मानक बोरा चार हजार रुपये पारिश्रमिक मिलेगा। मध्य प्रदेश संकल्प पत्र-मोदी की गारंटी 2023 में यह वादा किया गया था। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक के बाद वन विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। प्रधानमंत्री ने आदिवासी क्षेत्रों में हुई जनसभाओं में यह पहली गारंटी दी थी। इस निर्णय से 35 लाख से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहकों को 162 करोड़ रुपये का अतिरिक्त पारिश्रमिक मिलेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।