MP News: डैम के चारों तरफ पानी के बीच फंसे वानरों ने गवाई जान, चार महीने के भीतर 50 बंदरों की हुई मृत्यु
MP News भारत में बंदरों को भी पूजनीय माना गया है। इन वानरों को हनुमान भगवान का प्रतीक माना गया है। वहीं मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के सुदूर गांव भावसा से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर 55 से अधिक वानर पिछले चार महीने से ज़िंदगी और मौत से लड़ रहे थे लेकिन आखिरकार उनमें से 50 वानरों ने ज़िंदगी से हार मां ली।
By Jagran NewsEdited By: Babli KumariUpdated: Mon, 20 Nov 2023 09:58 PM (IST)
ऑनलाइन डेस्क, बुरहानपुर। हमारे देश में नदियों से लेकर जानवरों तक को पूजा जाता है। इन्हीं जानवरों में से एक हैं हमारे यहां के वानर जिनको भगवान हनुमान का रूप मानकर उनकी पूजा की जाती है। लेकिन यही पूजनीय वानर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के सुदूर गांव भावसा से करीब दो किलोमीटर दूरी पर पिछले चार महीने से ज़िंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे थे। यह सभी बंदर जुलाई माह में तेज वर्षा से अचानक डैम भर जाने से वहीं फंस गए थे।
इन वानरों की कुल संख्या 55 थी जब वह बने बांध के चारों तरफ पानी के बीच फंस गए थे। इन सभी बंदरों ने पिछले चार महीने तक जीवन-मृत्यु के बीच संघर्ष किया। अपनी भूख मिटाने के लिए पेड़ की पत्तियों और छाल खाकर अपना पेट भरा। इन सभी 55 बंदरों में से आखिरकार 50 बंदरों ने दम तोड़ दिया।
जुलाई महीने से 55 वानर डैम पर थे फंसे
बचे हुए पांच वानरों के लिए गांववाले जैसे-तैसे भोजन पहुंचा रहे हैं। वानरों की यह स्थिति देखकर भी अधिकारी लोग कतई चिंतित नहीं दिखाई दे रहे हैं। करीब 35 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए भावसा डैम के बीच स्थित इमली सहित अन्य पेड़ों पर रह रहे 55 वानर पिछले जुलाई महीने से फंसे हुए थे।मछुआरों ने वानरों के फंसने की दी सूचना
ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें पहले इसकी जानकारी नहीं लग पाई थी। डैम में मछली मारने गए मछुआरों ने सूचना दी तो उन्होंने वानरों के लिए भोजन पहुंचाना शुरू किया। वानरों की मौत के लिए ग्रामीण डैम बनाने वाले जल संसाधन विभाग और वन विभाग के अधिकारियों को दोषी ठहरा रहे हैं। उनका आरोप है कि हिंसक वन्यजीवों की मौत होने पर ग्रामीणों को जेल में डाल दिया जाता है, लेकिन वानरों को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया है।
यह भी पढ़ें- MP News: एमपी में 3 बच्चों के साथ बांध में कूदा शख्स, 2 बच्चों की डूबने से हुई मौत; पुलिस कर रही है मामले की जांच
यह भी पढ़ें- MP: ग्वालियर में दिनदहाड़े युवती का अपहरण, नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम; CCTV का वीडियो आया सामने
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।