नए जमाने का मोगली है पढने-लिखने में अव्वल, कर रहा है ग्रेजुएशन, कपड़े पहनने की जिद के आगे हारे परिवारवाले
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के डूबक्षेत्र ग्राम पिछौड़ी में असली मोगली के होने का पता लगा है। उसका नाम कन्हैया अवासिया है। उसे कपड़े पहनना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। परिवार वाले भी कपड़े पहनने की उसकी जिद के आगे हार गए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 19 Oct 2022 02:41 PM (IST)
बड़वानी, जागरण आनलाइन डेस्क। जंगलों में जानवरों के साथ मिलजुल रहने वाले मोगली की कहानियां तो हम सबने सुनी होगी। लेकिन अब मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के डूबक्षेत्र ग्राम पिछौड़ी में असली मोगली के होने का पता लगा है। इनका नाम कन्हैया अवासिया है।
18 साल के कन्हैया अपने यहां मोगली के नाम से ही मशहूर हैं। कन्हैया को मोगली इस वजह से कहा जाता है क्योंकि उसे कपड़े पहनना बिल्कुल पसंद नहीं है। वह सिर्फ चड्डी पहनकर टावेल लपेटकर रहता है और इसी वेश में हर कहीं जाता है।
कन्हैया को कपड़े पहनना नहीं है पसंद
कन्हैया ने प्राथमिक, माध्यमिक व हायर सेकेंडरी की पढ़ाई भी अपने इसी अंदाज में की। अब कालेज में भी वह टावेल लपेटकर जाता है। मोगली इस वक्त बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। वह रोज अपने भाई के साथ कालेज आता है। कपड़े न पहनने की कन्हैया की यह आदत बचपन की है। उसे कम उम्र से ही कपड़े पहनना बिल्कुल पसंद नहीं है और इस बात से सभी वाकिफ हैं।श्री महाकाल महालोक के नाम से जाना जाएगा मंदिर का दूसरा चरण, मुख्यमंत्री शिवराज ने किया ऐलान
परिवार ने छोड़ी कन्हैया को कपड़े पहनाने की जिद
शहीद भीमा नायक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के करियर सेल प्रभारी डा मधुसूदन चौबे के अनुसार कन्हैया आम विद्यार्थियों की तरह ही पढ़ाई करता है। वह गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाला सीधा सादा युवक है। उसे सिर्फ उसका पहनावा सबसे अलग दर्शाता है। उसके शिक्षकों व भाई के अनुसार उसके माता-पिता ने भी उसे कपड़े पहनाने की जिद अब छोड़ दी है। वह बचपन से ही कपड़े नहीं पहनने का आदि है। सिर्फ चड्डी पहनकर ऊपर से टावेल लपेटकर ही रहता है।पढ़ने-लिखने में है अव्वल
डा चौबे के अनुसार कन्हैया की हैंडराइटिंग काफी अच्छी है। अच्छे लेखन के साथ ही वह पढ़ाई में भी बहुत अच्छा है। आम विद्यार्थियों की ही तरह पढ़ाई कर वह अच्छे अंक लाता है। कन्हैया सीधा-सादा होने के साथ ही बहुत कम बोलता है और ज्यादा सवाल भी नहीं करता है। इसके अलावा, खेलकूद में भी रूचि होने से वह वह कई तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेता रहता है। वहीं, योग-ध्यान की कक्षा भी अटैंड कर यौगिक क्रियाओं का प्रशिक्षण ले रहा है। कन्हैया का भाई कपड़े पहनता है।
Singrouli News: नवजात के शव को डिक्की में रखने को मजबूर हुआ पिता, सिंगरौली से सामने आयी शर्मनाक तस्वीर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।