MP News: एमपी एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी, 60 से अधिक आपराधिक मामलों में 82 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
MP News मंगलवार को एमपी पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि एक गुप्त सूचना के बाद गोलकुंडा (तेलंगाना) निवासी रेड्डी और नारायणपुर (छत्तीसगढ़) निवासी उसकी पत्नी रायमती उर्फ कुमारी पोटाई (43) को मंगलवार को जबलपुर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी नक्सली अशोक रेड्डी पर तेलंगाना महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में 82 लाख रुपये का इनाम था।
By Babli KumariEdited By: Babli KumariUpdated: Wed, 23 Aug 2023 09:40 AM (IST)
भोपाल, एजेंसी। एमपी एटीएस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। मध्य प्रदेश एटीएस ने मण्डला क्षेत्र से 82 लाख रुपये के इनामी नक्सली अशोक रेड्डी को गिरफ्तार किया है। 60 से अधिक आपराधिक मामलों में आरोपी और चार राज्यों की पुलिस द्वारा वांछित 62 वर्षीय नक्सली को मध्य प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने जबलपुर शहर से हिरासत में लिया है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मंगलवार को एमपी पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि आरोपी नक्सली अशोक रेड्डी पर तेलंगाना, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में 82 लाख रुपये का इनाम था। इसमें कहा गया है कि एक गुप्त सूचना के बाद गोलकुंडा (तेलंगाना) निवासी रेड्डी और नारायणपुर (छत्तीसगढ़) निवासी उसकी पत्नी रायमती उर्फ कुमारी पोटाई (43) को मंगलवार को जबलपुर से गिरफ्तार किया गया।
इन अपराधों में शामिल था अशोक रेड्डी
रेड्डी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, दंगा, पुलिस पर हमला, अपहरण, आगजनी और विस्फोटक अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत 60 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। विभिन्न राज्यों के विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई।गिरफ्तार जोड़े के पास से कारतूस के साथ एक पिस्तौल, 3 लाख रुपये नकद और सीपीआई (माओवादी) साहित्य बरामद किया गया।
रेड्डी की पत्नी भी थी नक्सली कामों में शामिल
पुलिस ने कहा कि रेड्डी प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य था।विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनकी पत्नी नक्सली साहित्य से संबंधित काम, पर्चे और पोस्टर छापना, संगठन की प्रेस विज्ञप्ति जारी करना आदि देखती थीं।इसमें कहा गया है कि रेड्डी के काम का मुख्य क्षेत्र तेलंगाना और छत्तीसगढ़ था, लेकिन मध्य प्रदेश में नक्सली कैडर और नेटवर्क को मजबूत करने में इन नक्सलियों के शामिल होने की पूरी संभावना है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।