MP News: लगातार दूसरी बार 'टाइगर स्टेट' बना मध्य प्रदेश, सीएम शिवराज बोले- राज्य के लिए बहुत गर्व का दिन
मध्य प्रदेश के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस बहुत ही गर्व का दिन रहा। इस दिन राज्यवार बाघों की संख्या जारी की गई जिसके बाद मध्य प्रदेश एक बार फिर टाइगर स्टेट बन गया है। इस पर सीएम शिवराज ने खुशी जताते हुए कहा कि यह राज्य के लिए गर्व का दिन है। साथ ही बताया कि बाघों की संख्या बढ़कर अब 785 हो गई है।
मध्य प्रदेश सर्वाधिक बाघ की आबादी वाला राज्य
785 हुई बाघों की संख्या
इस मौके पर भोपाल में हुए एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह मध्य प्रदेश के लिए बहुत गर्व का दिन है।...इनके सहयोग के बिना हम टाइगर को नहीं बचा सकते हैं। pic.twitter.com/EfaPG6yBya
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 29, 2023
सीएम चौहान ने दी बधाई
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर सभी को बधाई भी दी। उन्होंने कहा, "बधाई वनरक्षक, वनपाल, महावत, जो वन्यजीवों के बीच रहकर उनकी सुरक्षा कर रहे हैं। उनका अभिनंदन, उनके बगैर यह संभव नहीं था।"अनेक कष्टों और कठिनाइयों को सहकर वन्य प्राणियों के संरक्षण का काम करने वाले सभी लोगों का मैं हृदय से अभिनंदन करता हूं और वन विभाग को बहुत-बहुत बधाई। pic.twitter.com/JdgIjrqYUY
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 29, 2023
सीएम के संबोधन की कुछ खास बातें
- पूरी दुनिया चिंतित थी कि बाघों की संख्या कैसे बढ़ेगी, दोगुना करने का टारगेट था, लेकिन हमने तीन गुना बढ़ा दिया। - टाइगर का पुनर्स्थापन कोई आसान काम नहीं है, लेकिन ये काम हमने अपने हाथ में लिया और आज हम "टाइगर स्टेट" हैं।टाइगर का पुनर्स्थापन कोई आसान काम नहीं हैं, लेकिन ये काम हमने अपने हाथ में लिया और आज हम "टाइगर स्टेट" हैं...
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 29, 2023
इस उपलब्धि में जितने भी साथी शामिल हैं, मैं उन सभी को हृदय से बधाई और धन्यवाद देता हूं। pic.twitter.com/ceLusqh9Ji
- इस उपलब्धि में जितने भी साथी शामिल हैं, मैं उन सभी को हृदय से बधाई और धन्यवाद देता हूं। - मध्यप्रदेश ने "वाइल्ड लाइफ" को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।- वानिकी के क्षेत्र में हम देश में सर्वोपरि हैं।- हम टाइगर स्टेट के साथ ही तेंदुआ और घड़ियाल स्टेट भी हैं।मध्यप्रदेश ने "वाइल्ड लाइफ" को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है....
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 29, 2023
वानिकी के क्षेत्र में हम देश में सर्वोपरि हैं...
हम टाइगर स्टेट के साथ ही तेंदुआ और घड़ियाल स्टेट भी हैं। pic.twitter.com/8bc6BWxLdi