'भारत की खाता है और बाहर की बजाता, ये नहीं चलेगा', जन्माष्टमी पर CM मोहन का भाषण; बोले- राम-कृष्ण की जय कहना होगा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जन्माष्टमी के अवसर पर एक भाषण दिया। उन्होंने देशवासियों को एक संदेश देते हुए कहा कि चाहे रहीम हों या रसखान वे इस भूमि से जुड़े रहे और इसलिए हम आज उन्हें याद करते हैं। लेकिनजो यहां का खाता है और बहार का बजाता है ये नहीं चलेगा भारत में रहना होगा राम कृष्ण की जय कहना होगा इनके बहार कुछ नहीं है।
एएनआई, भोपाल। MP News: जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर आज देशभर में धूम मची हुई है। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोन यादव ने एक कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया। सीएम ने कहा कि 'भारत में रहने वालों को राम-कृष्ण की जय कहना होगा।' सीएम मोहन यादव ने अपने भाषण में रहीम और रसखान का भी जिक्र किया और कहा कि चाहे रहीम हों या रसखान वे इस भूमि से जुड़े रहे इसलिए आज हम उन्हें याद करते हैं।
क्या बोले मोहन यादव?
आज सीएम मोहन यादव अशोकनगर जिले के चंदेरी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने यह बयान दिया। मोहन यादव ने कहा, 'चाहे रहीम हों या रसखान वे इस भूमि से जुड़े रहे और इसलिए हम आज उन्हें याद करते हैं। लेकिन, 'जो यहां का खाता है और बहार का बजाता है, ये नहीं चलेगा, भारत में रहना होगा राम, कृष्ण की जय कहना होगा', इनके बहार कुछ नहीं है।' हम यहां कभी किसी का अनादर नहीं करते... आपको किसी भी धर्म का पालन करने की पूरी आजादी है लेकिन देशभक्ति प्राथमिकता होनी चाहिए।'
सुने ये वीडियो
#WATCH | Ashoknagar | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "Be it Rahim or Raskhan they remained connected to this land and hence we remember them today. But, 'jo yahan ka khata hai aur bahar ka bajata hai, ye nahi chalega, Bharat me rahna hoga to Ram, Krishn ki jay kahana hoga',… pic.twitter.com/to8o5XiSgh
— ANI (@ANI) August 26, 2024
सीएम योगी ने भी दिया था बयान
इससे पहले सीएम योगी ने आगरा में हिंदुओं की एकता पर बयान देते हुए कहा था कि अगर हिंदू बटेंगे तो कटेंगे। इसलिए सभी को साथ रहना होगा, क्योंकि वे एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।यह भी पढ़ें: MP News: सबसे पहले बना बेटियों को सैनेटरी पैड के पैसे देने वाला राज्य बना मध्य प्रदेश, UNICEF ने भी इस प्रयास को सराहायह भी पढ़ें: बाघों के गढ़ बांधवगढ़ में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर, साल में एक बार ही खुलते है कपाट; सोमवार को भक्तों की उमड़ेगी भीड़
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।