Harda Blast Case: 'दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा', हरदा विस्फोट मामले पर CM मोहन यादव की सख्त चेतावनी
हरदा पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट मामले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि इस घटना में शामिल किसी भी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि घटना की निष्पक्ष तरीके से जांच की जा रही है। वहीं कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर लिया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले दो दिनों में गंभीर कदम उठाए है।
एएनआई, भोपाल। हरदा पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट मामले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि इस घटना में शामिल किसी भी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि घटना की निष्पक्ष तरीके से जांच की जा रही है। वहीं, कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर लिया।
हरदा विस्फोट पर क्या बोले सीएम मोहन यादव?
घटना पर जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले दो दिनों में गंभीर कदम उठाए है। इसकी सूचना मिलते ही एक मंत्री और दो अधिकारियों की कैबिनेट टीम भेजी गई और आनन-फानन में घायलों को इंदौर, नर्मदापुरम, भोपाल में शिफ्ट किया गया। इसके अलावा भी कई अन्य अस्पतालों में घायलों को भर्ती कराया गया।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि घटना के बाद फायर ब्रिगेड को तुरंत तैनात किया गया। साथ ही आसपास के इलाकों से भी फायर टेंडर बुलाया गया। इसके अलावा घायलों को ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। उन्होंने बताया कि घायलों के लिए 50 से अधिक एम्बुलेंस उपलब्ध कराए गए, जिसमें घायलों को अस्पताल भेजा गया।
घटना में शामिल दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: सीएम
मुख्यमंत्री ने बताया कि डॉक्टर, विशेषज्ञ, पैरामेडिकल स्टाफ और 400 जवान तुरंत हरदा भेजा गया। उन्होंने कहा, मैंने उस दिन एक आपातकालीन बैठक भी बुलाई थी, जिसमें प्रदेश भर में ऐसी फैक्ट्रियों का पता लगाने और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे। इसलिए, ऐसी सभी फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।सीएम मोहन यादव ने कहा कि घटना के बाद हमने वहां के एसपी और कलेक्टर को हटा दिया है और एक जांच समिति गठित की गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और घटना की निष्पक्ष जांच होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।