Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

आज 1.29 करोड़ महिलाओं के खाते में आएंगे 1250 रुपये, आपको मिले या नहीं... ऐसे करें चेक

1.29 करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में आज खुशियों का ट्रांसफर होगा। हर महिला के खाते में 1250 रुपये की धनराशि आएगी। दरअसल मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव आज यानी सोमवार को लाडली बहना योजना की 16वीं किस्त जारी करेंगे। इस खबर में धनराशि चेक करने का तरीका बताया गया है। आप भी अपनी डिटेल्स देख सकते हैं।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Mon, 09 Sep 2024 10:32 AM (IST)
Hero Image
आज जारी होगी लाडली बहना योजना की 16वीं किस्त।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश सरकार सोमवार यानी आज लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की 16वीं किस्तों जारी करेगी। इससे लाखों महिलाओं के खाते में सीधे 1250 रुपये की धनराशि पहुंचेगी। मध्य प्रदेश सरकार की इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक तौर पर स्वावलंबी बनाना है। 21 से 60 साल तक की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है। सरकार अभी तक कुल 15 किस्तों का भुगतान कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता के भाई पर साधु को निर्वस्त्र करके पीटने का लगा आरोप, कांग्रेस ने मोहन सरकार पर साधा निशाना

सीएम मोहन यादव भेजेंगे खुशियां

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं के खातों में खुशियां भेजेंगे। सीएम मोहन यादव लाडली बहना योजना की कुल 1574 करोड़ रुपये की धनराशि जारी करेंगे। इससे हर महिला के खाते में 1250 रुपये की धनराशि पहुंचेगी। इस बात की जानकारी सीएम ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो माध्यम से दी है।

यहां करें चेक

  • सबसे पहले काले रंग के टेक्स्ट (लाडली बहना योजना) पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया वेब पेज खुलेगा।
  • यहां पर अपना आवेदन नंबर या समग्र क्रमांक दर्ज करें।
  • इसके बाद सही तरीके से कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • फिर 'ओटीपी भेजे' विकल्प पर क्लिक करें।
  • मोबाइल पर ओटीपी आने पर नीचे दर्ज करें और 'खोजे' बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके भुगतान की सारी जानकारी आपके सामने स्क्रीन पर होगी।

किसे मिलता है योजना का लाभ?

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ सिर्फ वहां की स्थानीय महिला को ही मिलता है। महिला की उम्र 21 से अधिक और 60 से ज्यादा न हो। पारिवार की सालाना आय भी 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। अगर परिवार में कोई आयकर दाता है तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। योजना में विवाहित महिला, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाओं को भी शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: रतलाम में गणेश प्रतिमा ले जा रहे लोगों पर फेंका पत्थर, मचा हंगामा; लोगों ने किया थाने का घेराव