MP News: सीएम शिवराज ने 7800 टॉपर छात्र-छात्राओं को भेंट की स्कूटी, शहडोल जिले को करोड़ों रुपये की दी सौगात
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को 7800 टॉपर छात्र-छात्राओं को स्कूटी खरीदने के लिए 79 करोड़ 6 लाख 20 हजार रुपए राशि ट्रांसफर की। मुख्यमंत्री ने कुछ छात्र-छात्राओं को अपने हाथ से स्कूटी भी सौंपी। शहडोल में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैं बहुत प्रसन्न हूं क्योंकि आज मेरे सभी टॉपर बेटे-बेटियों को स्कूटी मिल रही है।
कांग्रेस पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री निशवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं आहार अनुदान योजना के अंतर्गत बैगा, भारिया, सहरिया जनजातिय की बहनों को 1 हजार रुपए प्रतिमाह देता था। इस योजना को कमलनाथ ने बंद कर दिया था। बाद में जब मैं सीएम बना तो फिर योजना शुरू की।मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने शहडोल में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम में #मुख्यमंत्री_स्कूटी_योजना के तहत छात्र-छात्राओं को स्कूटी की चाबी सौंपकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 23, 2023
इस अवसर पर सीएम श्री चौहान ने प्रदेशभर के 7,800 टॉपर छात्र-छात्राओं के… pic.twitter.com/9gCyRIkpOG
शहडोल को दी यह सौगातें
इन कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन
मुख्यमंत्री ने शहडोल में 6.43 करोड़ रुपये की लागत से एशिया की सबसे बड़ी ISC प्रमाणित स्पोर्ट क्लाइंबिंग वॉल के क्रीड़ा परिसर, विचारपुर का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने ₹11.62 करोड़ की लागत के धनपुरी से बम्होरी मार्ग, 27-27 करोड़ रुपये की लागत से जयसिंहनगर और बुढ़ार में सीएम राईज स्कूल तथा ₹31 करोड़ की लागत से बनने वाले कन्या शिक्षा परिसर जयसिंहनगर का भूमिपूजन किया।साइकिल और छात्रवृत्ति भी दे रहे, पूरी पढ़ाई फ्री किया
मेरे बेटा-बेटियों, हमारे मेधावी विद्यार्थियों का एडमिशन इंजीनियरिंग, मेडिकल, आईआईटी, आईआईएम, लॉ कॉलेज में होता है तो फीस माता-पिता नहीं, सरकार भरेगी: CM pic.twitter.com/BW1bBhynHL
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 23, 2023