Move to Jagran APP

MP Election 2023: CM शिवराज ने खोला खजाना; युवाओं, किसानों और लाडली बहनों को 1500 रुपये समेत मिलेंगे ये तोहफे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क भोपाल का लोकार्पण करेंगे। जबलपुर ग्वालियर सागर और रीवा के चार नए ग्लोबल स्किल पार्क का शिलान्यास तथा भोपाल ग्वालियर जबलपुर रीवा सागर शहडोल नर्मदापुरम और भिंड में शासकीय संभागीय आइटीआइ का लोकार्पण भी होगा। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में स्टाइपेंड भी वितरित किए जाएंगे। प्रदेश में बड़ी संख्या में हुए निर्माण कार्यों का भी लोकार्पण किया जाएगा।

By Edited By: Shubham SharmaUpdated: Wed, 04 Oct 2023 03:30 AM (IST)
Hero Image
CM शिवराज सिंह चौहान जनता को देंगे बड़ी सौगात। (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, भोपाल: मध्य प्रदेश में बुधवार को लाडली बहनों और युवाओं के कौशल उन्नयन तथा पांच अक्टूबर को किसानों पर केंद्रित राज्य स्तरीय कार्यक्रम होंगे। छह अक्टूबर को विकास पर्व का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में बड़ी संख्या में हुए निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।

खातों में ट्रांसफर होगी राशि

बहनों, युवाओं और किसानों से जीवंत संवाद के इन कार्यक्रमों से नगरीय निकायों के सभी वार्डों और ग्राम पंचायतों को वर्चुअली जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को इन कार्यक्रमों के संबंध में सभी संभाग आयुक्त तथा कलेक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इधर बुधवार को बुरहानपुर में लाड़ली बहना योजना अंतर्गत राशि अंतरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान बहनों को 15 सौ रुपये की सौगात दे सकते हैं। वहीं, बहनों के बैंक खातों में योजना की राशि भी ट्रांसफर की जाएगी।

भोपाल में होगा कौशल उन्नयन महाकुंभ

बुधवार को भोपाल में कौशल उन्नयन महाकुंभ होगा। इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री चौहान संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क भोपाल का लोकार्पण करेंगे। जबलपुर, ग्वालियर, सागर और रीवा के चार नए ग्लोबल स्किल पार्क का शिलान्यास तथा भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम और भिंड में शासकीय संभागीय आइटीआइ का लोकार्पण भी होगा। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में स्टाइपेंड भी वितरित किए जाएंगे।

राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन

आइटी, आइटीईएस, ईएसडीएम इन्वेस्टमेंट 2023 की लाचिंग भी की जाएगी। कार्यक्रम में आइटी, इलेक्ट्रानिक्स और अन्य उद्योगों से जुड़े उद्योगपतियों को भी जोड़ा जाएगा। पांच अक्टूबर को सतना में होगा राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन पांच अक्टूबर को सतना में राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन होगा।

मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के हितग्राहियों को निश्शुल्क भूमि स्वामी अधिकार पत्र, मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार पत्र और स्वामित्व योजना के तहत हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख वितरित किए जाएंगे।

पांच अक्टूबर को जबलपुर आएंगे पीएम मोदी

राज्य स्तरीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, खरीफ एवं रबी 2022-23 की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी की जाएगी। किसान सम्मान निधि की दो हजार रूपए की किस्त का भी 72 लाख हितग्राहियों को अंतरण होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच अक्टूबर को रानी दुर्गावती की जयंती पर जबलपुर पधार रहे हैं।

जनजातीय सम्मान से जुड़े इस कार्यक्रम से सभी अनुसूचित जनजाति बाहुल्य विकासखंडों, पेसा पंचायतों को आवश्यक रूप से जोड़ा जाएगा। इसी क्रम में प्रदेशव्यापी विकास का एकीकृत कार्यक्रम छह अक्टूबर को भोपाल में आयोजित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत विभिन्न जिलों के विकास एवं निर्माण कार्यों का शिलान्यास होगा।

यह भी पढ़ेंः Naidunia Forum: हमने लोगों की जिंदगी बनाई, क्योंकि हम सरकार नहीं परिवार चलाते हैं- सीएम शिवराज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।