MP Election 2023: कमलनाथ ने शिवराज सरकार के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र, भाजपा ने किया पलटवार
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय पास आते ही भाजपा-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का क्रम शुरू हो गया है । शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने शिवराज सरकार के विरुद्ध आरोप पत्र जारी किया और 254 घोटालों के आरोप मढ़े । उनकी पत्रकार वार्ता खत्म होते ही भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पलटवार किया ।
By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Fri, 18 Aug 2023 11:48 PM (IST)
भोपाल, जेएनएन। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय पास आते ही भाजपा-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का क्रम शुरू हो गया है। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार के विरुद्ध आरोप पत्र जारी किया और 254 घोटालों के आरोप मढ़े। उनकी पत्रकार वार्ता खत्म होते ही भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पलटवार किया। उन्होंने मीडिया के समक्ष कमलनाथ की 15 महीने की कांग्रेस सरकार में 15 हजार करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप लगाए।
भ्रष्टाचार में डूबी है शिवराज सरकार: कमलनाथ
कमलनाथ ने आरोप लगाया कि पूरक पोषण आहार, मिड डे मील, बिजली, चेक पोस्ट, जल जीवन मिशन, अवैध खनन, शराब, ई-टेंडर, पटवारी भर्ती, आयुष्मान भारत, व्यापमं, गणवेश सहित 254 घोटाले शिवराज सरकार की देन हैं। कमीशन की यह सरकार प्रचार, अत्याचार और हर ओर भ्रष्टाचार में डूबी है।
शिवराज के राज बताया ठगराज
शिवराज के 'राज' को ठगराज बताते हुए कमलनाथ ने कहा
अब तो कमीशन की बातें सामने आने लगीं। श्री महाकाल महालोक को भी इन्होंने नहीं छोड़ा। मुझ पर वल्लभ भवन (मंत्रालय) को दलालों का अड्डा बनाने का आरोप लगाते हैं पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। हम सरकार में आने पर जांच भी कराएंगे। पार्टी ने घोटालों की पोल खोलने वाले अभियान से जुड़ने के लिए नंबर जारी कर उस पर मिस्ड काल देने की अपील भी की। उधर, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा.गोविंद सिंह ने कहा कि हर आरोप के प्रमाण हमारे पास हैं।
आरोप पत्र नहीं झूठा पत्र: विष्णु दत्त शर्मा
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस के आरोप पत्र को झूठा पत्र बताया। 15 माह की सरकार में कमलनाथ सरकार ने 15 हजार करोड़ रुपये के घोटाले किए। तबादला घोटाला किया गया। 165 दिन में 450 से अधिक आइएएस, आइपीएस के तबादले किए गए। वेयर हाउस घोटाला, 100 करोड़ का कृषि यंत्र घोटाला किया गया। कमलनाथ के निज सचिव मिगलानी, पूर्व ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के यहां छापे मारे गए। 1350 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी की गई।विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि 780 करोड़ के घोटाले में कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी का नाम सामने आया था। इन घोटालों में जो भी आरोपी है, एक भी नहीं बचेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार में जनहितैषी योजनाएं बंद कर दी गईं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।