Move to Jagran APP

MP: 'राजतिलक की प्रतीक्षा करते हुए 'वनवास' हो जाता है....' सभा में भावुक हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कभी-कभी कोई व्यक्ति राजतिलक ( राज्याभिषेक ) की प्रतीक्षा करते हुए वनवास में पहुंच जाता है।मंगलवार शाम अपनी बुधनी विधानसभा सीट के अंतर्गत शाहगंज शहर में एक सभा को संबोधित करते हुए चौहान भावुक हो गए और कहा कि वह लोगों खासकर अपनी बहनों के बीच बने रहेंगे।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Wed, 03 Jan 2024 11:58 AM (IST)
Hero Image
सभा में भावुक हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Image: Jagran)
पीटीआई, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा की भारी जीत के बाद, पार्टी ने शिवराज सिंह चौहान की जगह मोहन यादव को मुख्यमंत्री का पद सौंपा।

नंवबर 2023 को बीजेपी को मिली जीत के बाद अब प्रदेश की कमान सीएम मोहन यादव के हाथों में है। इस बीच, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान काफी भावुक नजर आए और कहा कि 'कभी-कभी कोई व्यक्ति 'राजतिलक' (राज्याभिषेक) की प्रतीक्षा करते हुए 'वनवास' में पहुंच जाता है।'

सभा को संबोधित करते हुए भावुक हुए चौहान

मंगलवार शाम अपनी बुधनी विधानसभा सीट के अंतर्गत शाहगंज शहर में एक सभा को संबोधित करते हुए चौहान भावुक हो गए और कहा कि वह लोगों, खासकर अपनी बहनों के बीच बने रहेंगे। दरअसल, चौहान जब जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उस दौरान वहां बैठी कुछ महिलाएं चिल्लाई 'भैया (भाई), हमें अकेला छोड़कर कहीं मत जाओ'। इस पर भावुक होकर चौहान ने जवाब दिया कि 'मैं कहीं नहीं जाऊंगा। मैं यहीं जिऊंगा और यहीं मरूंगा।

वर्तमान सरकार पूरा करेगी वादे

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार द्वारा शुरू किए गए सभी कार्य, जिनमें लाडली बहना योजना (महिला कल्याण के लिए), लाडली बहना योजना के लाभार्थियों के लिए आवास योजना, प्रत्येक परिवार में एक नौकरी की योजना और किसानों से किए गए वादे शामिल हैं, जिसे वर्तमान सरकार पूरा करेगी। उन्होंने कहा 'नई सरकार इन सभी कार्यों को आगे बढ़ाएगी।

कहीं न कहीं कोई बड़ा उद्देश्य रहा होगा, कभी-कभी राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है। लेकिन यह सब किसी न किसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सत्तारूढ़ सरकार इन सभी योजनाओं को लागू करेगी क्योंकि राज्य में कांग्रेस की नहीं बल्कि भाजपा की सरकार है।

भाजपा की भारी जीत

पूर्व सीएम ने यह भी कहा कि दर्शकों में शामिल बच्चे 'मामा' के प्रति अपना प्यार दिखाने आए थे। इससे पहले शाहगंज पहुंचने पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने चौहान का स्वागत किया। चौहान ने बुधनी विधानसभा सीट से अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी विक्रम मस्तल पर 1.04 लाख से अधिक मतों के अंतर से चुनाव जीता था।

नवंबर 2023 के राज्य चुनावों में, भाजपा ने 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटें हासिल कीं और केंद्रीय राज्य में सत्ता बरकरार रखी। विपक्षी कांग्रेस 66 विधानसभा क्षेत्रों में जीत के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई, जबकि एक सीट भारत आदिवासी पार्टी ने जीती।

यह भी पढ़ें: Ratlam Fire: प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चपेट में आए कई मकान; दमकल की टीम मौके पर मौजूद

यह भी पढ़ें: MP Shajapur News: हड़ताल के चलते शाजापुर में ड्राइवर पर भड़के कलेक्टर ने कहा, 'क्या औकात है तुम्हारी', ड्राइवर बोला- यही तो लड़ाई...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।