Move to Jagran APP

Madhya Pradesh: शिवराज सरकार की पेंशनरों को बड़ी सौगात, जुलाई से मिलेगी 42 प्रतिशत महंगाई राहत

शिवराज सिंह चौहान सरकार मध्‍य प्रदेश के साढ़े चार लाख पेंशनरों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। एक जुलाई 2023 से पेंशनरों को 42 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिलेगी। बता दें कि सात अगस्त को ही सरकार ने महंगाई राहत 33 से बढ़ाकर 38 प्रतिशत की थी। सितंबर से 42 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत दी जाएगी।

By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sun, 20 Aug 2023 09:22 PM (IST)
Hero Image
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
भोपाल, राज्य ब्यूरो। शिवराज सिंह चौहान सरकार मध्‍य प्रदेश के साढ़े चार लाख पेंशनरों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। एक जुलाई, 2023 से पेंशनरों को 42 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिलेगी। इससे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनरों की महंगाई राहत बराबर हो जाएगी। सात अगस्त को ही सरकार ने महंगाई राहत 33 से बढ़ाकर 38 प्रतिशत की थी।

वित्त विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने एक जुलाई से महंगाई राहत 38 से बढ़ाकर 42 प्रतिशत करने का निर्णय करते हुए इसे लागू करने मध्य प्रदेश से सहमति मांगी थी।

शिवराज सरकार ने पहले ही लिया था निर्णय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पत्र लिखा। शिवराज सरकार पहले ही पेंशनरों को कर्मचारियों के बराबर महंगाई राहत देने का सैद्धांतिक निर्णय कर चुकी थी, लेकिन छत्तीसगढ़ ही इसमें वृद्धि के लिए सहमति देने में विलंब कर रहा था।

वित्त विभाग ने कैबिनेट को भेजा प्रस्ताव

मंगलवार को प्रस्तावित बैठक में चार प्रतिशत महंगाई राहत बढ़ाने का निर्णय लेकर सहमति पत्र भेज दिया जाएगा। सितंबर से 42 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत दी जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।