Move to Jagran APP

मध्य प्रदेश: फर्जी कैबिनेट मंत्री बनकर घूम रहा था शख्स, इलाके में CM मोहन यादव के साथ होर्डिंग भी लगे; ऐसे खुला राज

MP Fake cabinet Minister भिंड जिले के एक ऐसे व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है जो खुद को राज्य का कैबिनेट मंत्री बताता घूम रहा था। सोशल मीडिया पर उसे एक ऐसे विभाग में कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने का फर्जी सरकारी पत्र सामने आया है जो अस्तित्व में ही नहीं है। जिला कलेक्टर की रिपोर्ट के बाद मनोज श्रीवास नाम के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

By Mahen Khanna Edited By: Mahen Khanna Updated: Tue, 01 Oct 2024 05:14 PM (IST)
Hero Image
MP में फर्जी कैबिनेट मंत्री पर केस।
पीटीआई, भिंड। मध्य प्रदेश पुलिस ने भिंड जिले के एक ऐसे व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है, जो खुद को राज्य का कैबिनेट मंत्री बताता घूम रहा था। सोशल मीडिया पर उसे एक ऐसे विभाग में कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने का फर्जी सरकारी पत्र सामने आया है, जो अस्तित्व में ही नहीं है।

जिला कलेक्टर की रिपोर्ट के बाद मनोज श्रीवास नाम के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

फर्जी पद का बनाया दस्तावेज

पुलिस अधीक्षक असित यादव ने बताया कि फर्जी पत्र में भिंड जिले के गोहद कस्बे के निवासी श्रीवास को मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। 

ऐसे खुला राज

गलतियों से भरा हिंदी में लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भिंड जिले के भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष धर्मेंद्र गुर्जर ने जिला कलेक्टर और अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर जांच की मांग की। यादव ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस ने पत्र की जांच की और पाया कि फर्जी पत्र में उल्लिखित ऐसा कोई विभाग या निगम अस्तित्व में ही नहीं है।

इलाके में लगाए थे होर्डिंग

श्रीवास पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है। इसके अलावा, गोहद कस्बे में श्रीवास को बधाई देने वाला एक होर्डिंग लगाया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की तस्वीरें हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।