Move to Jagran APP

MP Shajapur News: हड़ताल के चलते शाजापुर में ड्राइवर पर भड़के कलेक्टर ने कहा, 'क्या औकात है तुम्हारी', ड्राइवर बोला- यही तो लड़ाई...

ड्राइवर ने माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हुआ। दरअसल सोमवार से शुरू हुई वाहन चालकों की हड़ताल मंगलवार को दिन में जारी थी। सोमवार को शाजापुर में हाईवे पर तीन स्थानों पर वाहन चालकों ने रास्ता जाम किया था जिससे यात्री काफी परेशान हुए थे। इसे देखते हुए सोमवार को प्रशासन ने बैठक बुलाई थी। इसी दौरान ड्राइवर की बात पर कलेक्टर भड़क गए और माहौल।

By Jagran News Edited By: Paras PandeyUpdated: Wed, 03 Jan 2024 05:07 AM (IST)
Hero Image
शाजापुर जिले में कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान गर्माया माहौल
जेएनएन, शाजापुर। मध्य प्रदेश में वाहन चालकों की हड़ताल के चलते बनी स्थिति से निपटने और वाहन चालकों से चर्चा करने के लिए मंगलवार को शाजापुर जिले में कलेक्ट्रेट में बैठक बुलाई गई। बैठक में एक ड्राइवर ने कहा कि तीन दिन तक हमारी हड़ताल है। इसके बाद हम कुछ भी करेंगे।

इस पर कलेक्टर किशोर कन्याल भड़क गए और बोले कि फालतू बात मत करना, यहां पर। क्या करोगे, क्या औकात है तुम्हारी। कोई कानून को अपने हाथ में नहीं लेगा। यह बात समझ लीजिए। इस पर ड्राइवर बोला कि हमारी यही तो लड़ाई है कि हमारी कोई औकात नहीं है।

कलेक्टर के भड़कते ही उनका गनमैन ड्राइवर के पास पहुंचा और उसे पकड़कर एक ओर ले जाने लगा तभी कलेक्टर कन्याल ने कहा कि लड़ाई ऐसे नहीं होती है। कृपया करके कोई भी कानून अपने हाथ में न लें, आपकी सारी बातों को सुनने के लिए यहां बुलाया है।

इस बीच ड्राइवर ने माफी मांगी, तब जाकर मामला शांत हुआ। दरअसल, सोमवार से शुरू हुई वाहन चालकों की हड़ताल मंगलवार को दिन में जारी थी। सोमवार को शाजापुर में हाईवे पर तीन स्थानों पर वाहन चालकों ने रास्ता जाम किया था, जिससे यात्री काफी परेशान हुए थे। इसे देखते हुए सोमवार को प्रशासन ने बैठक बुलाई थी। इसी दौरान ड्राइवर की बात पर कलेक्टर भड़क गए और माहौल।     

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।