Save Tigers: ट्रेन की टक्कर से घायल हुए बाघ शावक की नहीं बची जान; इलाज के दौरान मौत; दूसरा भी गंभीर
ट्रेन की चपेट में आने के बाद बुधनी से रेस्क्यू करके भोपाल वन विहार लाए गए दो बाघ शावकों में से एक की मौत हो गई है। 16 जुलाई को मिड घाट रेलवे लाइन से दोनों को लाया गया था। दोनों शावकों में से एक बाघ शावक पहले ही दिन से भोजन नहीं ले रहा था जिसकी मंगलवार सुबह मौत हो गई।
जेएनएन, भोपाल। ट्रेन की चपेट में आने के बाद बुधनी से रेस्क्यू करके भोपाल वन विहार लाए गए दो बाघ शावकों में से एक की मौत हो गई है। 16 जुलाई को मिड घाट रेलवे लाइन से दोनों को लाया गया था। दोनों शावकों में से एक बाघ शावक पहले ही दिन से भोजन नहीं ले रहा था, जिसकी मंगलवार सुबह मौत हो गई।
बता दें कि दोनों बाघ शावकों का वन्य प्राणी चिकित्सक एवं अन्य चिकित्सक दल द्वारा 17 जुलाई को स्वास्थ्य परीक्षण एवं एक्स-रे किया गया था। इसके साथ ही वन विहार के वन्य प्राणी चिकित्सक द्वारा विषय विशेषज्ञों से परामर्श कर सतत उपचार किया जा रहा था।
वहीं दूसरे घायल बाघ शावक की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है। हालांकि वह अल्प मात्रा में भोजन ले रहा है। उसको सतत निगरानी में रखकर उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उसका भी पिछला हिस्सा काम नहीं कर रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।